Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी में 3 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, IT-फार्मा और मेटल इंडेक्स चमके
Closing Bell: पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित चुनिंदा दिग्गज शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने सोमवार 10 नवंबर को अपनी तीन दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया.
Closing Bell: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही, सेंसेक्स और निफ्टी में एशियाई बाजारों के साथ बढ़त देखी गई. वैश्विक अस्थिरता के बीच पिछले हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद भी बाजार में तेजी नजर आई. भारतीय शेयर इंडेक्स ने तीन दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 10 नवंबर को निफ्टी 25,600 के आसपास बंद हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ग्रासिम, कोल इंडिया, विप्रो टॉप गेनर रहे. जबकि ट्रेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, मैक्स हेल्थकेयर, इटरनल और टाटा कंज्यूमर नुकसान में रहे.
सेक्टोरल इंडेक्स
मीडिया को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. आईटी इंडेक्स लगभग 2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी ऊपर रहा.
निफ्टी आईटी (1.62 फीसदी ऊपर), फार्मा (0.95 फीसदी ऊपर) और मेटल (0.55 फीसदी ऊपर) अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक 0.10 फीसदी बढ़ा, जबकि फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 0.24 फीसदी चढ़ा. दूसरी ओर, निफ्टी मीडिया (1.04 फीसदी नीचे), रियल्टी (0.24 फीसदी नीचे), एफएमसीजी (0.19 फीसदी नीचे) और पीएसयू बैंक (0.14 फीसदी नीचे) लाल निशान पर बंद हुए.
2 लाख करोड़ की कमाई
निवेशकों ने एक ही सत्र में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये कमाए, क्योंकि बीएसई-लिस्टेड फर्मों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 466 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 468 लाख करोड़ रुपये हो गया.
जोरदार प्रदर्शन करने वाले शेयर
निफ्टी 500 शेयरों में एचबीएल इंजीनियरिंग सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला शेयर बनकर उभरा, जिसकी कीमत 12 फीसदी बढ़कर 1,094.7 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई, क्योंकि निवेशकों ने कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों पर खुशी जताई. नाल्को में भी ऐसा ही असर देखने को मिला, जहां दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद शेयर 10 फीसदी बढ़कर 257.4 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
व्यापक बाजार की तेजी ने रिलायंस पावर को भी सहारा दिया, जो 5 फीसदी बढ़कर 41 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इस बीच, सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया के शेयरों में भी तेजी जारी रही और इसके शेयर 5 फीसदी बढ़कर 1,071.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए.
Latest Stories
FIIs से उलट चल रहा LIC! घटाए HDFC-ICICI-Kotak जैसे प्राइवेट बैंकों के शेयर, PSBs स्टॉक में बढ़ा रहा हिस्सेदारी
इस कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट का बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट साइज, अपडेट के बाद दौड़ पड़े शेयर; 3496% का रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म ने Swiggy, Lupin समेत इन 4 कंपनियों के शेयरों को खरीदने को कहा, बताया कारण व टारगेट प्राइस
