ब्रोकरेज फर्म ने Swiggy, Lupin समेत इन 4 कंपनियों के शेयरों को खरीदने को कहा, बताया कारण व टारगेट प्राइस
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपोलो हॉस्पिटल्स, स्विगी, हिताची एनर्जी और लुपिन पर ‘बाय’ रेटिंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार, चारों कंपनियों का तिमाही प्रदर्शन मजबूत रहा है. हिताची एनर्जी के ऑर्डर बुक में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, लुपिन के मुनाफे में उछाल और स्विगी के मार्केट शेयर में सुधार दिखा है. नुवामा इक्विटीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, स्विगी, हिटाची एनर्जी, लुपिन, तिमाही नतीजे, शेयर रेटिंग, मार्केट शेयर, EBITDA मार्जिन, टारगेट प्राइस, निवेश सलाह
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कई कंपनियों के शेयरों पर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है. इनमें अपोलो हॉस्पिटल्स, स्विगी, हिताची एनर्जी और लुपिन शामिल है. ब्रोकरेज हाउस ने चारों कंपनियों पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और इनके शेयरों को सेक्टर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने वाला बताया है. निवेशक इन पर नजर रख सकते हैं.
APOLLO HOSPITALS
अपोलो हॉस्पिटल्स (APOLLO HOSPITALS) का सितंबर तिमाही (Q2FY26) का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप रहा है. कंपनी के हेल्थको सेगमेंट में 17 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जबकि अस्पताल व्यवसाय में 9 प्रतिशत की वृद्धि रही. इन-पेशेंट (IP) वॉल्यूम में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. डायग्नोस्टिक कारोबार में कंपनी ने 36 प्रतिशत सालाना वृद्धि हासिल की है और कंपनी की 24/7 डिजिटल हेल्थ सर्विसेज की लागत में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है. नुवामा ने अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर के लिए ₹9,090 का 12 महीने का टारगेट प्राइस तय किया है, जबकि इसका मौजूदा शेयर मूल्य ₹7,529.50 है.
SWIGGY
स्विगी (SWIGGY) को भी नुवामा ने ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसे सेक्टर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने वाला बताया है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में रणनीतिक गलतियों को सुधारते हुए स्विगी ने अपने व्यवसाय को दोबारा ट्रैक पर ले आई है. कंपनी का फूड डिलीवरी कारोबार अब जोमैटो से तेज गति से बढ़ रहा है, जिससे इसका मार्केट शेयर स्थिर हो रहा है और मार्जिन में सुधार देखने को मिल रहा है. क्विक कॉमर्स (Q-Com) सेगमेंट में भी कंपनी सही दिशा में आगे बढ़ रही है, हालांकि कुछ एक्सिक्यूशन में देरी देखी जा रही है. नुवामा ने स्विगी के शेयर का टारगेट प्राइस ₹510 तय किया है जबकि इसका मौजूदा मूल्य ₹386.95 है.
HITACHI ENERGY
हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड (HITACHI ENERGY) ने दूसरी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 16.3 प्रतिशत तक पहुंच गया है जो सालाना आधार पर 920 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी है. कंपनी की आय (Revenue) 18 प्रतिशत सालाना बढ़ी है. ₹2,94,000 करोड़ का रिकॉर्ड ऑर्डर बैकलॉग (जो FY25 की बिक्री का 4.6 गुना है) कंपनी के लिए मजबूत मल्टी-क्वार्टर विजिबिलिटी प्रदान करता है. नुवामा ने हिताची एनर्जी के शेयर के लिए ₹26,600 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है, जबकि इसका मौजूदा मूल्य ₹21,297 है.
LUPIN
फार्मा कंपनी लुपिन (LUPIN) ने भी सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की राजस्व, एडजस्टेड EBITDA और शुद्ध लाभ (PAT) क्रमशः 8%, 22% और 30% की वृद्धि के साथ रहे हैं. एडजस्टेड EBITDA मार्जिन 30.3 प्रतिशत रहा, जो उम्मीद से 359 बेसिस पॉइंट्स अधिक है. नुवामा ने बताया कि लुपिन का अमेरिकी बाजार और उभरते देशों में प्रदर्शन मजबूत रहा है. नुवामा ने लुपिन का टारगेट प्राइस ₹2,350 तय किया है, जबकि इसका मौजूदा मूल्य ₹1,990.20 है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
FIIs से उलट चल रहा LIC! घटाए HDFC-ICICI-Kotak जैसे प्राइवेट बैंकों के शेयर, PSBs स्टॉक में बढ़ा रहा हिस्सेदारी
इस कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट का बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट साइज, अपडेट के बाद दौड़ पड़े शेयर; 3496% का रिटर्न
Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी में 3 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, IT-फार्मा और मेटल इंडेक्स चमके
