बिना नेटवर्क के भी काम करेगा iPhone, Apple ला रही नई सैटेलाइट तकनीक; थर्ड पार्टी ऐप्स को भी मिलेगा एक्सेस!
Apple अब अपने आईफोन्स में ऐसी नई सैटेलाइट तकनीक पर काम कर रही है. फिलहाल Apple नए सैटेलाइट टूल्स पर ध्यान दे रही है, जिससे यूजर्स टेक्स्ट के साथ फोटो शेयर भी कर सकेंगे. हालांकि, कंपनी अभी सैटेलाइट से फोन कॉल या इंटरनेट ब्राउजिंग जैसी सुविधाएं शुरू करने की योजना में नहीं है.
Apple new satellite features: Apple अब अपने आईफोन्स में ऐसी नई सैटेलाइट तकनीक पर काम कर रही है, जिससे फोन बिना मोबाइल नेटवर्क के भी काम कर सकेगा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द ही Apple Maps और Messages ऐप्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी जोड़ सकती है. इसका मतलब है कि यूजर्स बिना नेटवर्क के भी रास्ता देख सकेंगे और मैसेज भेज पाएंगे.
बिना नेटवर्क भी काम करेगा iPhone
Apple का यह कदम उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है, जो दूर-दराज या पहाड़ी इलाकों में जाते हैं जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता. कंपनी का लक्ष्य है कि iPhone हर स्थिति में काम करे चाहे नेटवर्क हो या नहीं. पहले से ही Apple ने Emergency SOS via Satellite फीचर दिया हुआ है, जो 2022 में iPhone 14 के साथ शुरू हुआ था. इस फीचर से यूजर्स इमरजेंसी में सैटेलाइट के जरिए रेस्क्यू टीम से संपर्क कर सकते हैं.
सैटेलाइट से सीधा कनेक्शन
इसके लिए Apple की “Satellite Connectivity Group” नाम की टीम काम कर रही है. यह टीम Globalstar नाम की सैटेलाइट कंपनी के साथ मिलकर तकनीक विकसित कर रही है. फिलहाल Globalstar की मदद से ही Apple के SOS फीचर्स चलते हैं. अब Apple इस नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए निवेश कर रहा है ताकि नई सर्विसेस भी आसानी से काम करें. अभी जब यूजर्स को सैटेलाइट से कनेक्ट होना होता है, तो उन्हें फोन को आसमान की ओर करना पड़ता है.
5G और सैटेलाइट का मेल
Apple अगली पीढ़ी के iPhones में 5G NTN (Non-Terrestrial Networks) सपोर्ट भी जोड़ सकता है. यह मोबाइल टावर और सैटेलाइट दोनों को मिलाकर काम करेगा. इससे नेटवर्क कवरेज और मजबूत होगी, खासकर उन इलाकों में जहां सिग्नल बार-बार चला जाता है. Apple सिर्फ अपने ऐप्स तक सीमित नहीं रहेगा. कंपनी एक ऐसा फ्रेमवर्क भी बना रही है जिससे थर्ड पार्टी ऐप्स (जैसे ट्रैवल, हेल्थ या सिक्योरिटी से जुड़ी ऐप्स) भी सैटेलाइट कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकेंगी.
सोर्स: India Today, Bloomberg
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, नए डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस के साथ होगी एंट्री; क्या हो सकती है कीमत?
Latest Stories
नोएडा में सामने आया डेटिंग ऐप ठगी का बड़ा मामला, 2 साल तक चला LOVE गेम, 66 लाख रुपये हुए गायब
OnePlus 15 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, नए डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस के साथ होगी एंट्री; क्या हो सकती है कीमत?
Mappls बनाम Google Maps: भारत का देसी नेविगेशन ऐप कैसे दे रहा है विदेशी ऐप को टक्कर, जानें 5 खास फीचर्स
