ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में आई 20% की बड़ी गिरावट, लगा लोअर सर्किट, जानें बिकवाली का कारण
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर 20% टूटकर ₹314.20 पर पहुंच गए और इसमें लोवर सर्किट लग गया. कंपनी ने सितंबर तिमाही में 20% गिरावट के साथ ₹37.45 करोड़ का शुद्ध मुनाफा घोषित किया है. EBITDA मार्जिन भी घटकर 13.81% रह गया. हालांकि, कंपनी के पास ₹5,472 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक है.
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (Transformers & Rectifiers) के शेयरों में सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 को भारी गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर BSE पर 20 प्रतिशत टूटकर 314.20 रुपये पर पहुंच गए और इसमें लोअर सर्किट लग गया. यह गिरावट कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली जिससे निवेशकों में बिकवाली का रुख बढ़ गया है.
Q2 FY26 में कंपनी का रिजल्ट
सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट घटकर 37.45 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 46 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. वहीं, कंपनी की कुल आय (रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस) मामूली बदलाव के साथ 460 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 461 करोड़ रुपये थी. कंपनी का EBITDA भी 19 प्रतिशत घटकर 65.44 करोड़ रह गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 81 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन 17.1 प्रतिशत से गिरकर 13.81 प्रतिशत पर आ गया है यानी EBITDA मार्जिन में लगभग 330 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई है.
कंपनी का ऑर्डर बुक
कंपनी के अनुसार, 30 जून 2025 तक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के पास 5,472 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक था, जो चल रहे प्रोजेक्ट्स की मजबूत पाइपलाइन को दिखाता है. इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि 18,700 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर काे लेकर बातचीत चल रही है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 592 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं जिससे यह साबित होता है कि व्यावसायिक गतिविधियां अब भी स्थिर गति से आगे बढ़ रही हैं.
कंपनी का कारोबार
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) मॉडल पर काम करती है और बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और औद्योगिक क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की कुल इंस्टॉल्ड मैन्युफैक्चरिंग क्षमता लगभग 40,000 MVA है और इसका कारोबार 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है.
शेयरों का प्रदर्शन
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 37.4 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में भी इसने अपने निवेशकों को निराश किया है. पिछले साल भर में यह शेयर 40 फीसदी से अधिक गिर चुका है. वहीं, इसने पिछले 3 साल में 976 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें: इन 3 कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स ने Q2FY26 में बढ़ाई हिस्सेदारी, मुकुल अग्रवाल ने भी इन शेयरों में लगा रखा है दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.