इन 5 कारणों से बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 550 अंकों का उछाल, निवेशकों को हुआ ₹2 लाख करोड़ का फायदा!

दोपहर 12 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 550 अंकों की बढ़त के साथ 83,754 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 25,653.10 के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ का फायदा हुआ है. अब सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि बाजार में ये तेजी देखने को मिली है.

क्यों चढ़ा बाजार? Image Credit: Canva

Why Stock Market rally Today: तीन लगातार सत्रों की गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. ग्लोबल बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों और आईटी-फार्मा शेयरों में जबरदस्त खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में नजर आए. दोपहर 12 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 550 अंकों की बढ़त के साथ 83,754 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 25,653.10 के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ का फायदा हुआ है. अब सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि बाजार में ये तेजी देखने को मिली है.

टेक्निकल लेवल

बीते कारोबारी दिन बाजार ने अपने अहम मूविंग एवरेज 50 DMA के ऊपर सपोर्ट लेकर रिबाउंड किया था. आज के कारोबार में ऐसी उम्मीद थी कि बाजार यहां से तेजी दिखा सकता है. ऐसा ही आज के कारोबार में देखने को मिला.

सोर्स-TradingView

अमेरिकी शटडाउन

अमेरिका में जारी सबसे बड़ा शटडाउन 40 दिनों से अधिक समय से चल रहा है. इसका कहीं न कहीं असर भारत के बाजारों पर भी देखने को मिला. आज इसके समाधान के लिए सीनेट में वोटिंग होने वाली है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सदस्यों के बीच बातचीत जारी है, और राष्ट्रपति ट्रंप ने भी शटडाउन खत्म होने के संकेत दिए हैं.

ग्लोबल संकेतों से मिली मजबूती

एशियाई बाजारों में तेजी और ग्लोबल इक्विटीज में पॉजिटिव रुख से घरेलू निवेशकों का भरोसा बढ़ा. अमेरिका में 40 दिन से जारी गवर्नमेंट शटडाउन के जल्द समाधान की उम्मीद से वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स में 1.2 फीसदी तक उछाल देखा गया, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा. आईटी शेयरों ने इस रैली की अगुवाई की, जहां निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी उछला. एशियाई बाजारों में भी तेजी रही. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3 फीसदी, जापान का निक्केई 225 करीब 1 फीसदी और हांगकांग का हैंगसेंग 0.47 फीसदी ऊपर रहा.

एफआईआई की वापसी से बाजार को सहारा

लगातार छह सत्रों तक बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने आखिरकार शुक्रवार को भारतीय इक्विटीज में खरीदारी की. एफआईआई ने करीब 4,581.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. विदेशी निवेशकों की वापसी से बाजार सेंटीमेंट को बड़ा सहारा मिला और इंडेक्स में मजबूती देखी गई.

इसे भी पढ़ें- इन 3 कंपनियों का फाइनेंशियल दमदार, Piotroski स्कोर में आगे, शेयरों में दिया 2200% तक का रिटर्न!

गोल्डमैन सैक्स का अपग्रेड से बढ़ा भरोसा

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने भारत पर अपना नजरिया “न्यूट्रल” से बढ़ाकर “ओवरवेट” कर दिया है. यह कदम 13 महीने बाद उठाया गया है. ब्रोकरेज ने निफ्टी50 के लिए 29,000 अंकों का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक तय किया है, जो शुक्रवार के क्लोजिंग लेवल से करीब 14 फीसदी की संभावित बढ़त है. गोल्डमैन सैक्स के इस कदम से निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है, खासकर बड़े शेयरों और ग्रोथ-ओरिएंटेड सेक्टरों में. यह अपग्रेड भारतीय इक्विटी मार्केट के लिए एक मजबूत संकेत माना जा रहा है, जिसने आज की तेजी को और मजबूती दी.

इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर बनेगा ये PSU Bank! अंडरवैल्यूड है ये स्टॉक, वैल्यूएशन है लाजवाब, सरकार का है मेगा प्लान

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में आई 20% की बड़ी गिरावट, लगा लोअर सर्किट, जानें बिकवाली का कारण

भारत के स्पेस मिशन के पीछे ये ‘तीन महारथी’, ISRO की कहलाते हैं रीढ़! ग्रोथ समेत रिटर्न में ये PSU स्‍टॉक्‍स हैं भारी

इस नवरत्‍न PSU कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 10% उछला, शानदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान से मिला बूस्‍ट

Lenskart के निवेशक क्या करें, शेयर बेचकर बाहर निकलें या फिर होल्ड करें? जानें- एक्सपर्ट के संकेत

इस स्टॉक ने शॉर्ट टर्म में डबल कर दिया पैसा! मुनाफे में 104% के उछाल के बाद शेयर में तेजी; कीमत ₹50 से कम

इस ट्रांसफार्मर स्टॉक में 32% की बड़ी गिरावट! जानिए क्यों टूटा निवेशकों का भरोसा; क्या अब भी मौका?