मल्टीबैगर बनेगा ये PSU Bank! अंडरवैल्यूड है ये स्टॉक, वैल्यूएशन है लाजवाब, सरकार का है मेगा प्लान
Canara Bank ने पिछले साल अपना अब तक का सबसे ज्यादा ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया. बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ा. बैंक की ग्रॉस NPA (GNPA) 2.35 फीसदी, नेट NPA (NNPA) 0.54 फीसदी और Provision Coverage Ratio (PCR) 94 फीसदी है. यह बताता है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहद मजबूत है.
Canara Bank Share Price: भारत का फाइनेंशियल सिस्टम इस समय धीरे-धीरे लेकिन मजबूती के साथ बदलाव के दौर से गुजर रहा है. क्रेडिट साइकिल अब बेहतर स्थिति में है और सरकारी बैंक सुधार वाले चरण से निकलकर विकास के रास्ते पर लौट चुके हैं. बैलेंस शीट मजबूत हो रही है, मुनाफाखोरी बढ़ी है. ऐसे माहौल में Canara Bank एक ऐसी पब्लिक सेक्टर की बैंक बनकर उभर रही है जिसने न केवल अपनी बुनियादी स्थिति को सुधारा है, बल्कि रिटेल, MSME और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग के तीन बड़े इकोनॉमिक पिलर से खुद को मजबूती से जोड़ा है.
बिजनेस ओवरव्यू
बैंक का बिजनेस मॉडल RAM फ्रेमवर्क पर आधारित है. यानी Retail, Agriculture और MSME. साथ ही, कॉरपोरेट एक्सपोजर को सीमित रखकर बैंक ने अपने रिस्क मैनैजमेंट और मार्जिन स्थिरता को बनाए रखा है. बैंक की एक बड़ी खासियत है इसका गोल्ड लोन पोर्टफोलियो, जो कम डिफॉल्ट और हाई प्रॉफिटेबिलिटी के कारण मजबूत मानी जाती है.
सरकार का मेगा प्लान
केंद्र सरकार अब सरकारी बैंकों के अगले चरण के विलय की तैयारी में जुटी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 2027 तक सरकार कुछ बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों का आपस में विलय कर सकती है. बाजार में ऐसी चर्चा है कि इस नए चरण में केनरा बैंक का नाम भी संभावित बैंकों की सूची में शामिल हो सकता है.
नेटवर्क स्ट्रेंथ
- Canara Bank का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. 9,600 से ज्यादा शाखाएं, 10,200+ एटीएम, 13,000+ बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट पॉइंट्स और 4 अंतरराष्ट्रीय शाखाएं.
- ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में इसकी मजबूत उपस्थिति ने CASA ग्रोथ (Current Account-Savings Account) और प्राथमिक क्षेत्र ऋण (Priority Sector Lending) को बढ़ावा दिया है.
- इसके अलावा, बैंक के पास कई सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी है जैसे Canara Robeco AMC, Canara HSBC Life, CanFin Homes, और Canbank Factors. इससे बैंक को सेविंग, इंवेस्टमेंट, लोन और इंश्योरेंस से जुड़े उत्पादों का पूरा ईकोसिस्टम मिलता है.
वैल्यूएशन और अंडरवैल्यूएशन फैक्टर
इस समय बैंक का PE रेश्यो 6.6 है, जो इसके 5 साल के औसत PE (5.9) के करीब है. वहीं Price-to-Book (PB) रेश्यो 2024 के 1.35-1.4 से घटकर 1.1 पर आ गया है. हालांकि बुक वैल्यू लगातार बढ़ रही है, जिससे बैंक की मूलभूत स्थिति और मजबूत दिखती है. बैंक का ROA (Return on Assets) 1 फीसदी और ROE (Return on Equity) 18 फीसदी है जो एक PSU बैंक के लिए काफी आकर्षक माने जाते हैं. ऐसे लो वैल्यूएशन और हाई रिटर्न मेट्रिक्स इस शेयर को अंडरवैल्यूड बट स्ट्रॉन्ग ग्रोथ पोटेंशियल वाला बैंकिंग प्लेयर बनाते हैं.
प्रॉफिटेबिलिटी और एसेट क्वालिटी
Canara Bank ने पिछले साल अपना अब तक का सबसे ज्यादा ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया. बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ा. बैंक की ग्रॉस NPA (GNPA) 2.35 फीसदी, नेट NPA (NNPA) 0.54 फीसदी और Provision Coverage Ratio (PCR) 94 फीसदी है. यह बताता है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहद मजबूत है. Canara Bank की प्रोविजनिंग पॉलिसी काफी कंजर्वेटिव है, ताकि आने वाले Expected Credit Loss (ECL) फ्रेमवर्क के लिए बफर तैयार रहे. बैंक का अनुमान है कि आने वाले समय में इसका क्रेडिट कॉस्ट 1 फीसदी से नीचे रहेगा. साथ ही, लिखे गए खराब लोन से रिकवरी जारी है, जिससे मुनाफे में स्थिरता बनी हुई है.
शेयर परफॉर्मेंस और डिविडेंड अपडेट
Canara Bank का शेयर 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 140.67 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले सप्ताह में शेयर 2.69 फीसदी ऊपर गया है, जबकि पिछले तीन महीनों में 30.38 फीसदी और पिछले एक साल में 35.66 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की है. बैंक का मार्केट कैप 1,27,596.85 करोड़ रुपये है (7 नवम्बर 2025 तक). हाल ही में बैंक ने 200 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (4 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 कंपनियों का फाइनेंशियल दमदार, Piotroski स्कोर में आगे, शेयरों में दिया 2200% तक का रिटर्न!
Q2 FY25-26 में बैंक ने 42,013.74 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 4,850.03 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, और 28,762.76 करोड़ रुपये का EBITD रिपोर्ट किया. हाल ही में शेयर ने नया 52-वीक हाई भी बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Goldman Sachs को भारत की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा, कहा-दिसंबर 2026 तक निफ्टी जाएगा 29000
Lenskart IPO ने उम्मीदों पर फेरा पानी, 3% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर, जानें कितने पैसे डूबे
FMCG समेत इन सेक्टर से मोहभंग, बैंकिंग में झोंके 13279 करोड़; FIIs के आंकड़े बता रहे निवेश का नया समीकरण
