Delhi 10/11 Blast: मृतकों की संख्या 13, घायलों की संख्या बढ़कर 30 हुई, हताहतों से मिले अमित शाह

दिल्ली में सोमवार शाम स्लो मूविंग ट्रैफिक में चल रही कार में अचानक विस्फोट हुआ. पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा ने बताया कि कार में पैसेंजर मौजूद थे. धमाके में कई लोग घायल हुए और 13 की मौत की पुष्टि हुई है. NIA और फॉरेंसिक टीमें मौके पर जांच में जुटीं, आतंकी हमले की आशंका से इन्कार नहीं.

दिल्ली कार ब्लास्ट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट ने पूरे शहर में दहशत फैला दी. घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. जबकि, घायलों की संख्या 30 बताई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हादसे में हताहतों से मिलने LNJP अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मामले की सभी एंगलों से जांच की जा रही है.

वहीं, इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा ने बताया कि शाम करीब 6:50 से 6:55 बजे के बीच, स्लो मूविंग ट्रैफिक में चल रही एक कार में अचानक विस्फोट हुआ. धमाके के वक्त कार के अंदर पैसेंजर मौजूद थे. पुलिस ने उन शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि धमाका पार्किंग में खड़ी कार में हुआ था.

200 मीटर के दायरे में असर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर के अनुसार, विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए. घटनास्थल पर नुकसान का पूरा आंकलन जारी है. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके का असर करीब 200 मीटर के रेडियस तक महसूस किया गया.

घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया

धमाके में घायल लोगों को तुरंत लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अब तक 13लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस और अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी कोई अंतिम आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

फॉरेंसिक टीम और NIA कर रही जांच

दिल्ली पुलिस के सीपी गोलछा ने कहा कि बम स्क्वाड और फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल पर जांच में जुटी हैं. उन्होंने बताया कि विस्फोट की असली वजह फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी. इस बीच, NIA की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आतंकी हमले की संभावना से इन्कार नहीं किया गया है.

एक संदिग्ध हिरासत में

टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है. शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि दिल्ली में एक बड़ा मॉड्यूल लंबे समय से सक्रिय था. अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

धमाके के बाद दिल्ली पुलिस, NIA, फॉरेंसिक और अन्य एजेंसियां मल्टी-एजेंसी जांच मोड में हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, “आज शाम दिल्ली में हुए ब्लास्ट में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों. प्रभावित लोगों को अधिकारी मदद कर रहे हैं. मैंने गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया है.

अमित शाह ने कहा हर एंगल से जांच जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली ब्लास्ट के हताहतों से मिलने LNJP अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होनें बताया कि धमाका एक i20 कार में हुआ. यह धमाका किस वजह से हुआ है, उसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, इस मामले में सभी संभावित एंगलों से जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियां काम में जुट गई हैं. जल्द ही पूरे मामले की जानकारी जनता के सामने रख दी जाएगी.