बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 694 अंक चढ़ा और निफ्टी फिर 24,000 के पार

अक्टूबर में पूरे महीने चले गिरावट के दौर के बाद सोमवार को नवंबर की शुरुआत भी भारी गिरावट के साथ हुई. लेकिन, मंगलवार को अचानक बजार का रुख बदला हुआ नजर आया. खासतौर पर बैंकिंग और मेटल शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. निफ्टी बैंक में आज 1.80% से ज्यादा का उछाल आया. इसी तरह बैंकेक्स में 2% से ज्यादा का उछाल आया है. निफ्टी में 202.95 अंक का उछाल आया. वहीं, सेंसेक्स

बाजार में आया जोरदार उछाल Image Credit: freepik

मंगलवार को भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल आया. सेंसेक्स 0.88% के उछाल के साथ 79,476.63 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को यह 78,782.24 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को यह 78,542.16 अंक पर खुला. 79,523.13 अंक इसका हाई रहा और 78,296.70 अंक लो रहा. इसी तरह निफ्टी 0.85% की बढ़त के साथ 24,198.30 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की ओपनिंग 23,916.50 अंक पर हुई. 24,229.05 हाई रहा, जबकि 23,842.75 इसका लो रहा. निफ्टी के 50 में से 39 शेयर आज ग्रीन मार्क में बंद हुए और 11 लाल निशान में बंद हुए.

बीएसई में मंगलवार को 4,058 शेयरों में ट्रेडिंग हुई. इनमें से 2,472 के शेयर ग्रीन में बंद हुए, 1,478 शेयरों में गिरवट आई. इस दौरान 207 शेयरों एक साल के शीर्ष पर रहे, जबकि 22 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गए. 416 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा और 192 लोअर सर्किट में बंद हुईं. वहीं, एनएसई में 2,883 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, 1,754 के शेयर ग्रीन मार्क में बंद हुए, जबकि 1,551 लाल निशान में रहे. 77 कंपनियों के शेयर आज साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गए, जबकि 22 निचले स्तर पर रहे. 152 कंपनियों में अपर सर्किट लगा, जबकि 37 में लोअर सर्किट लगा.

बीएसई और एनएसई में ये रहे टॉप गेनर

नामशेयर का भावकितने अंक बढ़ा% में बदलाव
ग्लैंड फार्मा1,832.85221.9513.78%
एमआरपीएल163.8416.2611.02%
एचएफसीएल127.838.477.10%
किर्लोस्कर ब्रदर्स2,044.50109.85.68%
अडानी ट्रांसमिशन1,015.0050.215.21%
जिंदल सॉ325.3015.414.97%
ऑयल इंडिया लिमिटेड495.6023.314.94%
एनएसई के टॉप गेनर शेयर
नामशेयर का भावकितने अंक बढ़ा% में बदलाव
ग्लैंड फार्मा1,832.45222.613.82%
एमआरपीएल164.0516.6511.29%
हत्सुन एग्रो1,150.0087.38.21%
एचएफसीएल127.858.57.12%
पीएंडजी हेल्थ5,599.00319.956.06%
जिंदल सॉ326.1016.155.21%
अडानी ट्रांसमिशन1,014.6549.255.10%
बीएसई के टॉप गेनर शेयर

कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा उछाल मेटल सेक्टर में देखा गया. इसमें 2.8% की बढ़त देखी गई. इसके अलावा सभी बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े इंडेक्स मे भी 1% से ज्यादा का उछाल देखा गया. सबसे खराब प्रदर्शन एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर का रहा.

इंडेक्सक्लोजिंग% में बदलावओपनहाईलो
निफ्टी बैंक52,103.101.7351,052.6052,289.5550,865.45
निफ्टी ऑटो23,823.051.0623,553.1523,891.1523,462.45
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज24,063.351.723,579.1024,174.0023,419.80
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,080.051.4725,629.8026,216.0025,341.85
निफ्टी एफएमसीजी58,583.55-0.2758,601.5058,871.2558,242.35
निफ्टी आईटी40,405.30-0.0440,345.4540,658.2540,225.20
निफ्टी मीडिया1,979.30-0.211,974.601,996.251,961.75
निफ्टी मेटल9,501.752.89,245.509,525.309,234.10
निफ्टी फार्मा22,648.600.0522,613.8522,788.1522,381.60
निफ्टी पीएसयू बैंक6,876.801.696,759.006,898.956,736.20
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,459.001.7924,929.0525,540.1024,829.55
निफ्टी रियल्टी985.80.64978.75988.65966.65
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,388.65-0.0514,367.5514,455.0014,178.75
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स39,268.400.3438,970.8039,349.2038,691.25
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,253.800.8611,100.1011,258.3511,057.90
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर42,825.600.0942,743.4042,918.4042,220.40
स्रोत : एनएसई

Latest Stories

करोड़ों का ऑर्डर बुक, दमदार फंडामेंटल, अब ये 2 स्‍टॉक बनेंगे डिफेंस के नए धुरंधर! 79000 करोड़ की डील से मिलेगा बूस्‍ट

FY29 तक 45% ग्रोथ, YoY प्रॉफिट में 101% तक उछाल; इलेक्ट्रॉनिक्स बूम की रीढ़ बना PCB सेक्टर, ये 4 स्टॉक्स दे सकते हैं मल्टी-ईयर रिटर्न

फिर चर्चा में आया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ग्लोबल लीडर बन रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया बड़ा दांव!

10 टुकड़ों में बंटेगा ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक, 3:1 रेशियो में बोनस शेयर भी देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, लगा अपर सर्किट

छोटा शेयर बड़ा धमाका! मिला तगड़ा ऑर्डर, ना के बराबर कर्ज; PNB-Axis Bank जैसे दिग्गज हैं इंवेस्टर

Stocks to Watch: Lupin, RVNL, Waaree Energies समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!