करोड़ों का ऑर्डर बुक, दमदार फंडामेंटल, अब ये 2 स्‍टॉक बनेंगे डिफेंस के नए धुरंधर! 79000 करोड़ की डील से मिलेगा बूस्‍ट

रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में ₹79,000 करोड़ के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई है. इसका फायदा चुनिंदा डिफेंस कंपनियों को मिल सकता है. इससे उनके ग्रोथ में मदद मिलेगी. इससे आने वाले समय में इनके शेयरों में भी उछाल आ सकता है. तो कौंन-सी हैं वो कंपनियां आइए जानते हैं.

defence stocks in focus Image Credit: money9 live AI image

Defence Stocks: डिफेंस सेक्‍टर को मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है. इसी के तहत हाल ही में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में ₹79,000 करोड़ के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई. इसमें मिसाइल सिस्टम से लेकर रडार और लूट्रिंग म्यूनिशंस तक सेना के लिए जरूरी हथियारों के लिए हरी झंडी मिल गई है. इनमें कई प्रोजेक्ट पूरी तरह स्वदेशी होंगे, इसका फायदा दो डिफेंस कंपनियों को मिलता दिख रहा है, तो कौन-से हैं वो स्‍टॉक जो साबित हो सकते हैं डिफेंस के नए धुरंधर, चेक करें डिटेल.

Premier Explosives

Premier Explosives (PEL) भारतीय सेना की ओर से इस्तेमाल होने वाले MRSAM (मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल) सिस्टम के लिए 100% सॉलिड प्रोपेलेंट सप्लाई करती है. यानी मिसाइल को उड़ान देने वाला हाई-एनर्जी ईंधन यही कंपनी बनाती है. इसमें PEL सीधे DRDO और Bharat Dynamics जैसी दिग्‍गज कंपनियों के साथ काम करती है. हाई-मार्जिन डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स के चलते कंपनी की कमाई भविष्य में तेजी से उछल सकती है. ऐसे में इसके शेयरों पर नजर रखें.

दमदार ऑर्डर बुक

Q2 FY26 में कंपनी की ऑर्डर बुक ₹1,297 करोड़ दर्ज की गई है. यह FY25 की बिक्री से 3.1 गुना ज्‍यादा है. इसमें से 96% ऑर्डर डिफेंस विस्फोटक से जुड़े हैं. यानी कंपनी की पाइपलाइन दमदार है और जोखिम कम है.

शेयरों का परफॉर्मेंस

Premier Explosives के शेयरों की कीमत 523.90 रुपये है. सालभर में इसका प्रदर्शन भले ही अच्‍छा न रहा हो, लेकिन लॉन्‍ग टर्म में इसने अच्‍छा परफॉर्म किया है. इसने 3 साल में 519 फीसदी और 5 साल में 1548 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Apollo Micro Systems

Apollo Micro Systems भारत के स्वदेशी मिसाइल प्रोग्राम्स में सबसे अधिक भागीदारी वाली कंपनी है. यह मिसाइल की इंटेलिजेंस सिस्टम बनाती है. ये टारगेट को ट्रैक करने में मदद करता है. कंपनी कई अहम प्रोजेक्ट्स में शामिल है, जिनमें Astra (VLSRSAM), QRSAM, AKASH, NGRAM आदि हैं. .भारतीय वायुसेना के Astra Mk-II और अन्य सिस्टम्स की खरीद मंजूर होने से Apollo की ग्रोथ की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: 10 टुकड़ों में बंटेगा ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक, 3:1 रेशियो में बोनस शेयर भी देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, लगा अपर सर्किट

इन प्रोजेक्‍ट् से भी बनेगी बात

Apollo पहले ही नए BrahMos वर्जन के लिए सब सिस्टम्स सप्लाई कर रही है और 5-6 और प्रोजेक्ट्स के मूल्यांकन चरण में है. इसके अलावा मल्‍टी इंफ्लूएंस ग्राउंड माइन्‍स प्रोग्राम में Bharat Dynamics के साथ साझेदारी बनी हुई है, जिसकी संभावित वैल्यू ₹4,000 करोड़ है. कंपनी का अनुमान है कि उसके प्रमुख बिजनेस में अगले दो सालों में 45-50% CAGR की ग्रोथ हो सकती है. साथ ही कंपनी का अनुमान है कि FY26 तक रेवेन्‍यू में 3X उछाल आ सकता है. बता दें सितंबर 2025 तक Apollo की ऑर्डर बुक ₹785 करोड़ दर्ज की गई है.

शेयरों का प्रदर्शन

Apollo Micro Systems के शेयरों की कीमत अभी 262.50 रुपये है. 6 महीने में ये 35 पर्सेंट उछला है. सालभर में इसने 166 फीसदी, 3 साल में 834 फीसदी और 5 साल में 2072 फीसदी का धमोदार रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 138 अंक फिसला, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव, रुपया आज फिर हुआ मजबूत

₹75 से ₹486 पहुंचा शेयर, सालभर में 523% उछला, अब कंपनी का सऊदी अरब में बजेगा डंका, किया बड़ा ऐलान

डिफेंस स्टॉक्स को लगेंगे पंख! ₹79000 करोड़ की डील से बदलेगी तस्वीर? इन 4 मिसाइल-रॉकेट शेयर पर नजर

FY29 तक 45% ग्रोथ, YoY प्रॉफिट में 101% तक उछाल; इलेक्ट्रॉनिक्स बूम की रीढ़ बना PCB सेक्टर, ये 4 स्टॉक्स दे सकते हैं मल्टी-ईयर रिटर्न

फिर चर्चा में आया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ग्लोबल लीडर बन रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया बड़ा दांव!

10 टुकड़ों में बंटेगा ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक, 3:1 रेशियो में बोनस शेयर भी देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, लगा अपर सर्किट