बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 138 अंक फिसला, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव, रुपया आज फिर हुआ मजबूत
निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्डीज लैब्स टॉप गेनर्स रहे. वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा स्टील, L&T, SBI लाइफ इंश्योरेंस और टाइटन कंपनी के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.
Stock Market Opening Bell: कमजोर ग्लोबल मार्केट के संकेतों के बीच 30 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 138.50 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 84,557.04 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 35.80 अंक या 0.14 फीसदी फिसलकर 25,906.30 के स्तर पर आ गया. अगर एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 975 शेयरों में तेजी रही, 1,111 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्डीज लैब्स टॉप गेनर्स रहे. वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा स्टील, L&T, SBI लाइफ इंश्योरेंस और टाइटन कंपनी के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.
रुपया मामूली मजबूत
मंगलवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले हल्की मजबूती के साथ 89.93 पर खुला, जबकि सोमवार को यह 89.98 के स्तर पर बंद हुआ था.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
एशियाई बाजार में रैली
- गिफ्ट निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 31 अंकों की कमजोरी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में करीब आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 148 अंकों की तेजी रही.
- ताइवान के बाजार में 133 अंकों की बिकवाली रही.
इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ग्लोबल लीडर बन रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया बड़ा दांव!
सोमवार को कैसा रहा था बाजार?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 29 दिसंबर को शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला था. सेंसेक्स 345 अंकों की गिरावट के साथ 84,695 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 100 अंक फिसलकर 25,942 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं निफ्टी 50 के 33 शेयर लाल निशान में रहे. सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, IT, फार्मा और रियल्टी शेयरों में कमजोरी रही, जबकि सिर्फ मीडिया सेक्टर में मजबूती देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- छोटा शेयर बड़ा धमाका! मिला तगड़ा ऑर्डर, ना के बराबर कर्ज; PNB-Axis Bank जैसे दिग्गज हैं इंवेस्टर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.