₹75 से ₹486 पहुंचा शेयर, सालभर में 523% उछला, अब कंपनी का सऊदी अरब में बजेगा डंका, किया बड़ा ऐलान
फार्मा कंपनी cupid limited के शेयर आजकल सुर्खियों में हैं. दरअसल कंपनी खाड़ी देश में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है. इसके लिए उसने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी के शेयरों ने सालभर में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. लॉन्ग टर्म में इसमें और बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Cupid Limited share price: हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी क्यूपिड लिमिटेड का शेयर तबाही मचा रहा है. इसने साल भर में ही 500 से ज्यादा फीसदी की छलांग लगा ली है. अब कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत वाे भारत के अलावा अब सऊदी अरब में भी अपना जलवा बिखेरेगी. दरअसल कंपनी ने 29 दिसंबर को घोषणा की कि उसने सऊदी अरब में नया FMCG मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है. यह फैक्ट्री किंगडम ऑफ सऊदी अरब (KSA) में लगेगी और कंपनी की FMCG विस्तार रणनीति का अहम हिस्सा होगी. इस फैसले से सिर्फ सऊदी अरब ही नहीं बल्कि पूरे खाड़ी देशों में क्यूपिड की मौजूदगी और मजबूत होने की उम्मीद बढ़ गई है. इसका असर इसके शेयरों पर भी देखने को मिला.
सोमवार को क्यूपिड लिमिटेड के शेयर ₹486.60 प्रति शेयर पर बंद हुए, जो दिन की शुरुआत के मुकाबले करीब 1.56% की बढ़त दर्शाता है. निवेशकों ने कंपनी के इंटरनेशनल विस्तार प्लान को सकारात्मक रूप से लिया है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मिडिल ईस्ट जैसे बड़े और तेजी से बढ़ते FMCG बाजार में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी के लिए यह लंबी अवधि में फायदेमंद साबित हो सकता है.
किया धमाकेदार प्रदर्शन
2025 दिसंबर में शेयर की कीमत करीब 486 रुपये है, जबकि दिसंबर 2024 में इसकी कीमत महज 75 रुपये थी. यानी साल भर में इसमें 523% से ज्यादा की वृद्धि हुई. इतना ही नहीं कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है. इस ने सितंबर तिमाही में 29% का अच्छा लाभ मार्जिन दर्ज किया, जबकि इसी अवधि के दौरान FII की इसमें 2.58% हिस्सेदारी दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: करोड़ों का ऑर्डर बुक, दमदार फंडामेंटल, अब ये 2 स्टॉक बनेंगे डिफेंस के नए धुरंधर! 79000 करोड़ की डील से मिलेगा बूस्ट
गल्फ देशों में मजबूत पकड़
कंपनी का कहना है कि इस नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के जरिए वह GCC (गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल) देशों में अपनी सप्लाई चेन को बेहतर बना पाएगी. स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन होने से प्रोडक्ट्स जल्दी बाजार तक पहुंचेंगे. साथ ही स्टॉक की उपलब्धता बढ़ेगी और ग्राहकों तक समय पर सामान पहुंचाना आसान होगा. इसके अलावा, इससे कंपनी को नए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी और क्षेत्रीय पकड़ और मजबूत होगी. खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट कंपनी अपने इंटरनल फंड्स से करेगी, यानी बड़े कर्ज़ का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.