बोनस और स्टॉक स्प्लिट चर्चा की खबर से टूट पड़े निवेशक, 20% का लगा अपर सर्किट; रखें नजर
बेस्ट एग्रोलाईफ लिमिटेड के शेयर में बुधवार को 20 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली. 3 दिसंबर 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में Bonus Issue और Stock Split जैसे अहम प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा. इस संभावित कॉरपोरेट एक्शन की खबर के बाद निवेशकों की भारी खरीदारी से स्टॉक 362 रुपये तक पहुंच गया.
Best Agrolife: बेस्ट एग्रोलाईफ लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली और स्टॉक 20 फीसदी अपर सर्किट के साथ बंद हुआ. कंपनी के बोर्ड की प्रस्तावित बैठक में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे अहम प्रस्तावों पर विचार होने की जानकारी मिलते ही निवेशकों की ओर से जोरदार खरीदारी देखने को मिली. इस संभावित कॉरपोरेट एक्शन ने न सिर्फ स्टॉक में नई जान डाली बल्कि कंपनी के भविष्य के प्रति मार्केट सेंटिमेंट को भी मजबूत किया.
क्यों आया शेयर में 20 फीसदी का उछाल
कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 3 दिसंबर 2025 को होने वाली है, जिसमें शेयरों को स्प्लिट करने और बोनस शेयर्स जारी करने जैसे प्रस्तावों पर चर्चा होगी. ये दोनों प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन हैं और किसी भी अंतिम स्वीकृति के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी आवश्यक होगी. इस घोषणा के बाद बुधवार को निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखने को मिली.
कंपनी का बिजनेस
बेस्ट एग्रोलाईफ लिमिटेड की स्थापना 1992 में हुई थी. यह एग्रोकेमिकल सेगमेंट में एक प्रमुख नाम है. कंपनी की मुख्य गतिविधियों में इन्सेक्टिसाइड्स, हर्बिसाइड्स, फंगिसाइड्स और प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स (PGR) जैसे क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्सका निर्माण और बिक्री शामिल है. कंपनी घरेलू बाजार के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है और फूड सेफ्टी तथा सस्टेनेबल एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस करती है.
कंपनी रिसर्च-ड्रिवेन इनोवेशन के जरिए किसानों को क्वालिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने का दावा करती है और पैन-इंडिया नेटवर्क के माध्यम से लगभग 5,200 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स तक अपने प्रोडक्ट्स पहुंचाती है.
निवेशकों की नजरें बोर्ड मीटिंग पर
अब बाजार की निगाहें 3 दिसंबर 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग पर टिकी हैं. यदि बोनस शेयर्स और स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी मिलती है, तो इससे स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ सकती है और छोटे निवेशकों की भागीदारी में इजाफा हो सकता है.
कैसा है शेयर का हाल
बुधवार को कंपनी का शेयर 19.99 फिसदी उछलकर 362 रुपये पर पहुंच गया. केवल बुधवार को ही इसके शेयर की कीमत में 60.30 रुपये की तेजी दर्ज की गई. पिछले 1 महीने में यह शेयर 7.56 फिसदी उछला है.
यह भी पढ़ें: रेयर अर्थ मैग्नेट से संबंधित ₹7280 करोड़ योजना का ऐलान, इन शेयरों पर रखें नजर; पहले ही दिन कर दिया कमाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook 27 Nov: दिसंबर सीरीज की धांसू ओपनिंग, Nifty में ओपन-लो रिवर्सल; नया बुल लेग शुरू
रेयर अर्थ मैग्नेट से संबंधित ₹7280 करोड़ योजना का ऐलान, इन शेयरों पर रखें नजर; पहले ही दिन कर दिया कमाल
RIL ने छुआ 52-वीक हाई, 21 लाख करोड़ क्लब में पहुंची कंपनी, JP Morgan का दावा शेयर भरेगा नई उड़ान
