हरियाणा में बना भारत में सबसे महंगे VIP नंबर का रिकॉर्ड, 1.17 करोड़ रुपये में बिका ‘HR88B8888’
हरियाणा में VIP नंबरों की दीवानगी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई, जब ‘HR88B8888’ नंबर 1.17 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली के साथ भारत का सबसे महंगा व्हीकल नंबर बन गया. fancy.parivahan.gov.in पर हुई ऑनलाइन नीलामी में 45 आवेदनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. इस नंबर की base price 50,000 रुपये थी, लेकिन इसकी यूनिक 8-series और ‘लकी नंबर’ माने जाने की वजह से बोली रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई.
VIP number India: भारत में VIP या फैंसी नंबरों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है, और इस बार यह दीवानगी एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. हरियाणा में कार रजिस्ट्रेशन नंबर ‘HR88B8888’ की बोली 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर बंद हुई, जिससे यह भारत का अब तक का सबसे महंगा वाहन नंबर बन गया है. बुधवार शाम 5 बजे समाप्त हुई ऑनलाइन बोली ने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया है. हरियाणा में हर सप्ताह फैंसी नंबर प्लेट्स की नीलामी होती है, जिसमें देशभर के कार प्रेमी और लग्जरी कार मालिक हिस्सा लेते हैं. बोली प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर होती है, जहां शुक्रवार 5 बजे से सोमवार 9 बजे तक आवेदक अपने पसंदीदा नंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद बुधवार 5 बजे तक लाइव बोली चलती है.
कैसे बढ़ी बोली
इस सप्ताह उपलब्ध सभी VIP नंबरों में सबसे ज्यादा आकर्षण ‘HR88B8888’ को मिला. इस नंबर पर 45 आवेदन दाखिल हुए, जो किसी भी नंबर के लिए सबसे अधिक थे. इस नंबर की बेस प्राइस 50,000 रुपये तय थी. बुधवार दोपहर 12 बजे तक बोली 88 लाख रुपये पहुंच चुकी थी. शाम 5 बजे, अंतिम समय में जब प्रतिस्पर्धा सबसे ज्यादा होती है, बोली चढ़ते-चढ़ते 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी. एक सप्ताह पहले ही ‘HR22W2222’ नंबर 37.91 लाख रुपये में बिका था, लेकिन HR88B8888 ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.
क्यों खास है
यह नंबर सिर्फ दिखने में यूनिक नहीं है, बल्कि मोटर वाहन जगत में VIP नंबरों की खास संस्कृति का हिस्सा भी है.
- HR राज्य कोड है- हरियाणा.
- 88 संबंधित RTO को दर्शाता है.
- B vehicle-series कोड है- जिसका आकार अपरकेस में देखने पर यह भी ‘8’ जैसा दिखता है.
- 8888 चारों अंक समान- जो इसे बेहद दुर्लभ और आकर्षक बनाते हैं.
साथ मिलकर ‘HR88B8888’ ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा नंबर सिर्फ 8 की सीरीज हो, इसी कारण इसे “लकी नंबर” माना जाता है. भारतीय और खासकर एशियाई देशों में 8 अंक को प्रॉस्पेरिटी और फॉर्चून का प्रतीक माना जाता है, जिससे ऐसी सीरीज वाले नंबरों की कीमत आम नंबरों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है.
केरल में भी बना था रिकॉर्ड
यह पहली बार नहीं है जब भारत में करोड़ों रुपये एक वाहन नंबर पर खर्च हुए हों. इस साल अप्रैल में केरल के टेक अरबपति ने अपनी Lamborghini Urus Performante के लिए ‘KL 07 DG 0007’ नंबर 45.99 लाख रुपये में खरीदा था. यह नंबर James Bond के प्रतिष्ठित 0007 कोड की वजह से खास माना गया. इस नंबर के लिए बोली 25,000 रुपये से शुरू हुई थी और लगातार बढ़ती गई.
कार प्रेमियों का बढ़ता रुझान
HR88B8888 की 1.17 करोड़ रुपये की बोली यह साबित करती है कि भारत में लग्जरी कारों के साथ-साथ VIP नंबरों का चलन भी अपने चरम पर पहुंच चुका है. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में फैंसी नंबर प्लेट बाजार और अधिक प्रतिस्पर्धी होगा, खासकर हरियाणा, पंजाप, दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में मांग और बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Tesla ने भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए चला नया दांव, कहा- Model Y खरीदकर बचा सकते हैं 20 लाख, जानें कैसे
Latest Stories
चेक इंजन लाइट बार–बार जल रही है? MAF सेंसर फेल होने के ये हैं संकेत; जानें कैसे कर सकते हैं इलाज
Tesla ने भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए चला नया दांव, कहा- Model Y खरीदकर बचा सकते हैं 20 लाख, जानें कैसे
Tata Sierra 2025 Vs Hyundai Creta: प्राइस और फीचर्स में कौन है बेस्ट, जानें किसे खरीदना होगा बेहतर सौदा
