दबाव में है कंपनी के शेयर फिर भी निवेशकों को मिल रहा डिविडेंड का तोहफा, जानें रिकॉर्ड डेट और स्टॉक टारगेट प्राइस
भारत फोर्ज ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे निवेशकों के बीच हलचल मच गई है. हालांकि, हाल के बाजार रुझानों और कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला चौंकाने वाला भी हो सकता है. जानिए पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में!

Bharat Forge Dividend Record Date: भारत की प्रमुख ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक ‘भारत फोर्ज’ ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी बीएसई 100 इंडेक्स का हिस्सा भी है. यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है जब कंपनी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों में गिरावट का सामना करना पड़ा. कंपनी के इस कदम से निवेशकों में उत्सुकता बढ़ गई है.
कंपनी ने 13 फरवरी को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड डायरेक्टर ने 12 फरवरी 2025 को हुई बैठक में 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (जिसका फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह फेस वैल्यू का 125 फीसदी है.
भारत फोर्ज डिविडेंड की अहम तारिख
निवेशकों को यह डिविडेंड हासिल करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ध्यान में रखना होगा. इस तारीख के बाद जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड में रहेगा, वे ही इस डिविडेंड के पात्र होंगे.
- एक्स-डिविडेंड डेट: 18 फरवरी 2025
- रिकॉर्ड डेट: 18 फरवरी 2025
कंपनी ने बीते वर्षों में निवेशकों को नियमित रूप से डिविडेंड दिया है. कुछ प्रमुख डिविडेंड भुगतान इस प्रकार हैं:
- 5 जुलाई 2024: ₹6.50 प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)
- 23 फरवरी 2024: ₹2.50 प्रति शेयर (अंतरिम डिविडेंड)
- 7 जुलाई 2023: ₹5.50 प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)
- 24 नवंबर 2022: ₹1.50 प्रति शेयर (अंतरिम डिविडेंड)
- 14 जुलाई 2022: ₹5.50 प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)
Q3 FY25 में भारत फोर्ज का प्रदर्शन
12 फरवरी को जारी तीसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार, कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16.38 फीसदी गिरकर 212.78 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 254.45 करोड़ रुपये था. कंपनी का कुल राजस्व भी घटकर 3,475.55 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3,866.4 करोड़ था. हालांकि, खर्चों में कमी आई, जो 3,165.37 करोड़ रही. एक साल पहले यह 3,529 करोड़ रुपये थी.
ब्रोकरेज फर्म्स की राय
कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की मिली-जुली राय है.
JM Financial का मानना है कि BHFC अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करके नॉन-ऑटोमोटिव सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है. कंपनी के लिए यह एक बड़ा अवसर हो सकता है. उन्होंने भारत फोर्ज को “BUY” रेटिंग दी है और मार्च 2026 के लिए 1,350 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.
यह भी पढ़ें: मात्र 250 रुपये से शुरू करें जननिवेश SIP, SBI MF ने लॉन्च की नई स्कीम
Nomura ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने BHFC के टारगेट EV/EBITDA मल्टीपल को घटाकर 15x FY27F EBITDA कर दिया है, जो पहले 18x था. इसका कारण कमजोर मांग और अमेरिकी टैरिफ प्रभाव की अनिश्चितता है. हालांकि, EU मैन्युफैक्चरिंग फुटप्रिंट में पुनर्गठन कंपनी के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है. उन्होंने स्टॉक को “NEUTRAL” रेटिंग दी है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

इस Debt Free PSU Stock पर लगाएं दांव, 5% डिविडेंट यील्ड, Yes Securities ने दिया तगड़ा टारगेट

Eternal बनी मार्केट की राइजिंग स्टार, मार्केट कैप 3.26 लाख करोड़ के पार, HAL-Titan को पछाड़ा

इस शराब बनाने वाली कंपनी पर बुलिश हुई InCred Equities, कहा- अभी 73% तूफानी तेजी आनी है बाकी
