BHEL ने वंदे भारत के लिए शुरू कर दी ट्रांसफार्मर की सप्लाई, शुक्रवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल; रखें नजर
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रोजेक्ट को BHEL के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम TRSL के साथ मिलकर पूरा कर रहा है. BHEL के झांसी प्लांट में एक फ्लैग-ऑफ सेरेमनी आयोजित की गई. इस डेवलपमेंट का असर BHEL के शेयरों पर शुक्रवार के कारोबार में दिख सकता है.
सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने झांसी प्लांट से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए सेमी-हाई-स्पीड अंडरस्लंग ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर की सप्लाई शुरू कर दी है. BHEL ने एक बयान में कहा कि प्रतिष्ठित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए अंडरस्लंग ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर की सप्लाई उसके ‘मेक इन इंडिया’ पहलों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
फ्लैग-ऑफ सेरेमनी
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रोजेक्ट को BHEL के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम TRSL के साथ मिलकर पूरा कर रहा है. BHEL के झांसी प्लांट में एक फ्लैग-ऑफ सेरेमनी आयोजित की गई. इससे पहले, इसी प्रोजेक्ट के लिए ट्रैक्शन कन्वर्टर को BHEL के बेंगलुरु प्लांट से हरी झंडी दिखाई गई थी.
स्लीपर ट्रेनों की फाइनल असेंबली
यह डेवलपमेंट BHEL की सेमी-हाई-स्पीड प्रोपल्शन सेगमेंट में रणनीतिक एंट्री को और मजबूत करता है, जिसकी ऑपरेशनल स्पीड 160 kmph तक और डिजाइन स्पीड 180 kmph है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की फाइनल असेंबली के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर कोलकाता भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा, एक और जरूरी प्रोपल्शन सिस्टम इक्विपमेंट, ट्रैक्शन मोटर, BHEL की भोपाल यूनिट ने डेवलप और मैन्युफैक्चर किया है.
इसके अलावा, BHEL ने बताया कि उसकी झांसी यूनिट को हाल ही में रेल बोर्न मेंटेनेंस व्हीकल्स (RBMV) के लिए एक ऑर्डर मिला है, जिनका इस्तेमाल रेलवे ट्रैक के कंस्ट्रक्शन, इंस्पेक्शन, रिपेयर और रखरखाव के लिए किया जाता है.
शेयरों में दिख सकती है हलचल
इस डेवलपमेंट का असर BHEL के शेयरों पर शुक्रवार के कारोबार में दिख सकता है. बुधवार को इसके शेयर 267.25 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले एक महीने में शेयर में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. यह स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई 305.85 रुपये से लगभग 13 फीसदी गिर गया है, जो सिर्फ एक हफ्ते पहले 07 जनवरी को बना था. इस गिरावट के बावजूद, स्टॉक पिछले तीन महीनों में लगभग 15 फीसदी और पिछले एक साल में 32 फीसदी ऊपर है.
सोमवार को आएंगे तिमाही के आंकड़े
ब्रोकरेज फर्म 31 दिसंबर 2025 को खत्म होने वाली तिमाही के नतीजों से पहले सरकारी कैपिटल गुड्स कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को लेकर पॉजिटिव बनी हुई हैं. कंपनी अपनी एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार सोमवार 19 जनवरी को अपने नतीजे घोषित करेगी.
कंपनी ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि BHEL ने रेल ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर के लिए अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. उसने TRSL के साथ BHEL के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम द्वारा चलाए जा रहे प्रतिष्ठित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए अंडरस्लंग ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर की सप्लाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.