HSBC की बड़ी भविष्यवाणी, 94000 पर पहुंचेगा सेंसेक्स!

भारतीय शेयर बाजार के लिए बड़ी खुशखबरी! HSBC ने अपना नजरिया बदलते हुए भारत को ‘न्यूट्रल’ से अपग्रेड कर ‘ओवरवेट’ कर दिया है. फर्म का अनुमान है कि 2026 के अंत तक सेंसेक्स 94,000 के शानदार आंकड़े को छू लेगा, जो मौजूदा स्तर से 13% से ज्यादा की उछाल का वादा करता है. यह बदलाव बेहतर मार्केट वैल्यूएशन, सरकार की मजबूत नीतियों और घरेलू निवेशकों की बुलंद भागीदारी का नतीजा है.HSBC की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पिछले एक साल में विदेशी निवेशकों ने अपनी होल्डिंग कम की, लेकिन घरेलू निवेशकों ने बाजार को कंधे से कंधा मिलाकर संभाला. इससे बाजार में स्थिरता बनी रही, जो निवेशकों के भरोसे की गवाही देती है. सरकार की विकासोन्मुखी नीतियां और आर्थिक सुधारों ने इस उछाल का आधार तैयार किया है. सेंसेक्स का यह नया लक्ष्य निवेशकों के लिए सोने की खान जैसा है, जो लंबी अवधि के लिए सोचने वालों को आकर्षित कर रहा है.विश्लेषकों का मानना है कि यह रेटिंग बढ़ोतरी भारतीय इक्विटी मार्केट की मजबूती और ग्रोथ पोटेंशियल को दर्शाती है.