
बाजार पर H-1B Visa की मार, 30 मिनट में डूबे ₹2 लाख करोड़
सोमवार, 22 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में बड़ा भूचाल आया. सेंसेक्स 466 अंक गिरकर 82,160 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 125 अंक की गिरावट के साथ 25,202 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट रही. खासकर IT सेक्टर में भारी बिकवाली हुई. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक और टाटा मोटर्स के शेयर 3% तक गिर गए. वहीं, जोमैटो, अडाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट ने उछाल देखा.
IT सेक्टर में गिरावट का मुख्य कारण H-1B वीजा की फीस बढ़ोतरी है, जिसके चलते अमेरिका जाने वाले भारतीय IT पेशेवरों की संख्या प्रभावित होगी. NSE का IT इंडेक्स इस दबाव में करीब 3% तक गिर गया. फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर भी 1.5% तक नीचे आए. विशेषज्ञों का मानना है कि H-1B वीजा नीतियों में बदलाव से भारतीय IT कंपनियों की कमाई और मुनाफा प्रभावित होगा, जिससे शेयर बाजार में नकारात्मक धारणा बनी.
More Videos

सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, क्या अगले हफ्ते पलटी मारेगा बाजार?

आईफोन 17 लॉन्च से Redington शेयर में धमाका! 5 दिन में आया 28 फीसदी का रिटर्न

Vodafone Idea AGR केस: सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, सरकार ने दिया बचाव का संकेत
