आईफोन 17 लॉन्च से Redington शेयर में धमाका! 5 दिन में आया 28 फीसदी का रिटर्न

Redington Share Price आज शेयर बाजार में जबरदस्त सुर्खियों में रहा. iPhone 17 Launch के बाद कंपनी के शेयर ने लगातार तेजी दिखाई है. सिर्फ 5 ट्रेडिंग सेशंस में इसने लगभग 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को Redington का शेयर 310 रुपये तक पहुंच गया, जो करीब 7.6 फीसदी की तेजी दिखाता है. बाजार में यह उछाल iPhone 17 के Pre-Order और 19 सितंबर से शुरू हुई Sales के बाद आया, जब निवेशकों में मजबूत Optimism देखा गया. कंपनी ने Q1 FY26 में अपने Revenue और Profit दोनों में ग्रोथ दर्ज की है. चूंकि Redington, Apple का Trusted Distributor है, इसलिए iPhone 17 की लॉन्चिंग का सीधा फायदा इसके बिजनेस को मिल रहा है. वहीं जानकार मानते हैं कि iPhone 17 की मजबूत डिमांड से Redington की कमाई बढ़ सकती है. हालांकि, Competition और Margin Pressure जैसी चुनौतियां निवेशकों के लिए रिस्क फैक्टर भी बनी हुई हैं. फिलहाल, बाजार इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी लेते हैं.