डॉलर की बादशाहत को 10 साल में खत्म करेगा बिटकॉइन! इस साल $250000 तक पहुंच सकती है कीमत
टिम ड्रेपर का मानना है कि बिटकॉइन अगले 10 सालों में अमेरिकी डॉलर की बादशाहत खत्म कर देगा और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मुख्य करेंसी बन जाएगा. उन्होंने बिटकॉइन की कीमत 250,000 डॉलर तक पहुंचने की भविष्यवाणी की है.
Bitcoin Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अब तक कई भविष्यवाणियां हुईं हैं कुछ सच साबित होती है, कुछ फेल हो जाती हैं. अब कहा जा रहा है कि बिटकॉइन की कीमत आने वाले 10 सालों में डबल होने वाली है और ये डॉलर को भी कड़ी टक्कर देने वाला है. अरबपति वेंचर कैपिटलिस्ट टिम ड्रेपर का मानना है कि अगले दस सालों में बिटकॉइन अमेरिकी डॉलर की बादशाहत को खत्म कर देगा और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मुख्य करेंसी बन जाएगा. CoinDesk को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, ऐसा दस साल में भी हो सकता है या शायद थोड़ा कम समय भी लग सकता है.” वहीं केप्रिओल इंवेस्टमेंट के फाउंडर चार्ल्स एडवर्ड्स के अनुसार, बिटकॉइन 2025 में $250,000 तक पहुंच सकता है.
गिरेगी डॉलर की वैल्यू
ड्रेपर ने कहा कि अमेरिका का कर्ज 1989 से जीडीपी के मुकाबले तीन गुना तेजी से बढ़ा है. इस साल ब्याज का पेमेंट 952 अरब डॉलर से ऊपर चला जाएगा जो कि डिफेंस खर्च से भी ज्यादा है. साल 2030 तक सरकार का जरूरी खर्च और कर्ज का ब्याज सारा टैक्स रेवेन्यू खा जाएगा, जिससे सरकार के पास लगातार घाटा रहेगा. इससे डॉलर की वैल्यू गिर सकती है और अमेरिका की आर्थिक ताकत भी कमजोर हो सकती है.
ड्रेपर का मानना है कि बिटकॉइन एक बेहतर टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर है, जो बैंकों और सरकार की छापी करेंसी को रिप्लेस कर सकता है.
यह भी पढ़ें: बोइंग से 160 जेट खरीदेगी कतर एयरवेज, ट्रंंप ने किया 200 अरब डॉलर के सौदे का ऐलान
क्रिप्टो एक बेहतरीन इनोवेशन
इंवेस्टमेंट दिग्गज लैरी फिंक कहते हैं, “मैं डिजिटल एसेट्स के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन दो बातें एक साथ सच हो सकती हैं, डी-सेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (क्रिप्टो) एक बेहतरीन इनोवेशन है. यह मार्केट्स को तेज, सस्ता और पारदर्शी बनाता है.”
लेकिन वो ये भी चेतावनी देते हैं कि अगर लोग बिटकॉइन को डॉलर से ज्यादा सुरक्षित समझने लगें, तो ये अमेरिका की आर्थिक ताकत को नुकसान पहुंचा सकता है.
फिंक अकेले नहीं हैं जिन्हें अमेरिका के बढ़ते कर्ज की चिंता है. ब्रिजवाटर के फाउंडर रे डालियो ने कुछ हफ्ते पहले कहा था कि अमेरिका को एक बड़ा कर्ज संकट आने वाला है और वह बहुत नजदीक है.