बोइंग से 160 जेट खरीदेगी कतर एयरवेज, ट्रंंप ने किया 200 अरब डॉलर के सौदे का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड इन दिनों पश्चिम एशिया के दौरे पर हैं. बुधवार को ट्रंप कतर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कतर एयरवेज और बोइंग के बीच 160 जेट विमानों के सौदे का ऐलान किया. बताया जा रहा है 200 अरब डॉलर का यह सौदा, बोइंग को मिला सबसे बड़ा ऑर्डर है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कतर एयरवेज और अमेरिकी कंपनी बोइंग के बीच 200 अरब डॉलर के सौदे का ऐलान किया. ट्रंप के मुताबिक यह बोइंग के इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इसके तहत बोइंग की तरफ से कतर एयरवेज को 160 जेट मुहैया कराए जाएंगे. ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दोहा में इस सौदे के गवाह बने. ट्रंप ने कहा कि बोइंग के सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने हस्ताक्षर समारोह में उनसे कहा कि यह बोइंग के इतिहास में जेट का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले, व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बताया था कि ट्रंप ने सऊदी अरब से अमेरिका में 600 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता हासिल की है.
कतर के साथ इस जेट सौदे के अलावा अमेरिका ने MQ-9B ड्रोन का भी सौदा किया है. इस सौदेबाजी के लिए डोनाल्ड ट्रंप और अमीर अल-थानी के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई. कतर की उनकी यात्रा उनके खाड़ी दौरे का दूसरा पड़ाव है, इससे पहले मंगलवार को वे रियाद में रुके थे, जहां उन्होंने सीरिया पर प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया वहां के राष्ट्रपति से मुलाकात की.
टेस्ला के साइबरट्रक का प्रदर्शन
कतर में ट्रंप का काफिला हवाई अड्डे से दोहा तक दो टेस्ला साइबरट्रक कारों के नेतृत्व में पहुंचा, जिन्हें कतर के आंतरिक सुरक्षा बलों के विशिष्ट लाल रंग में कस्टमाइज किया है. टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क भी ट्रंप के साथ इस दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.
डील में और क्या है शामिल?
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग और कतर एयरवेज के बीच कौन से विमान मॉडल का सौदा हुआ है इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या कतर से मिलने वाले ऑर्डर पक्के हैं, जिसके लिए जमा राशि और कई अनुबंध संबंधी दायित्वों की जरूरत होती, या यह सिर्फ एक सैद्धांतिक सहमति है. बोइंग अब कैटलॉग मूल्य जारी नहीं करता है, लेकिन अपने सबसे महंगे जेट, 777X के लिए सबसे हाल ही में प्रकाशित मूल्य के आधार पर, 160 लंबी दूरी के विमानों के लिए सौदा करीब 70 अरब डॉलर का होगा. लिहाजा, माना जा रहा है कि 200 अरब डॉलर के सौदे में MQ-9B ड्रोन भी शामिल हैं.
Latest Stories

आतंकी मसूद अजहर पर पाकिस्तान मेहरबान, मिल सकता है 14 करोड़ रुपये तक मुआवजा

फिर टूट गया पाकिस्तान ! बलोच नेता ने बलूचिस्तान की आजादी का किया ऐलान

भारत से 4000 किलोमीटर दूर तुर्की, फिर भी क्यों बन बैठा है दुश्मन; अब आएगी अक्ल ठिकाने
