अब फोन से भी होगी बिटकॉइन की कमाई! ये 4 माइनिंग ऐप्स दे रहें फ्री में मौका, जानें कैसे

2025 में मोबाइल से बिटकॉइन माइनिंग करना अब संभव और आसान हो गया है. MiningCoop जैसे ऐप्स iOS और Android पर फ्री 100 डॉलर बोनस के साथ असली क्लाउड माइनिंग पावर दे रहे हैं. यह ऐप बिना बैटरी ड्रेन और ओवरहीटिंग के साथ डेली पेमेंट की सुविधा देता है.

2025 में मोबाइल से बिटकॉइन माइनिंग करना अब संभव और आसान हो गया है.

Bitcoin Mining Mobile Apps: इस साल 2025 में जैसे ही बिटकॉइन ने फिर से चर्चा में जगह बनाई, लोगों की दिलचस्पी क्रिप्टो माइनिंग में बढ़ने लगी है. खास बात यह है कि अब सिर्फ कंप्यूटर या माइनिंग रिग से नहीं, बल्कि मोबाइल फोन से भी बिटकॉइन माइनिंग की जा सकती है. कई मोबाइल ऐप्स अब क्लाउड-बेस्ड माइनिंग ऑफर कर रहे हैं, जिससे यूजर्स बिना किसी तकनीकी झंझट के अपने स्मार्टफोन से क्रिप्टो कमा सकते हैं.

MiningCoop App

ट्रेड ब्रेन्स की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS और Android दोनों पर उपलब्ध ये क्लाउड माइनिंग ऐप नए यूजर्स को 100 डॉलर का साइनअप बोनस देता है. इसमें किसी बैटरी ड्रेन या ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होती और हर दिन की कमाई सीधे आपके क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर हो जाती है. इसके शॉर्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स (1–8 दिन) कम इन्वेस्टमेंट और कम जोखिम के साथ आते हैं. साथ ही, यह BTC, DOGE और LTC जैसे कॉइन सपोर्ट करता है.

CryptoTab Browser

यह एक ब्राउजर आधारित माइनिंग ऐप है जिसमें आप इंटरनेट ब्राउज करते हुए BTC कमा सकते हैं. हालांकि, इसकी माइनिंग स्पीड कम है और पेमेंट प्रोसेस थोड़ा स्लो होता है.

Bitclaim

यह faucet और टास्क-बेस्ड माइनिंग ऐप है जो यूजर्स को रोजाना BTC क्लेम करने का मौका देता है. लेकिन कमाई बहुत कम होती है और विज्ञापनों से इंटरैक्ट करना जरूरी होता है.

MiningCoop क्यों है सबसे बेहतर मोबाइल माइनिंग ऐप?

MiningCoop बाकी ऐप्स से इसीलिए अलग है क्योंकि यह सिर्फ एक सिम्युलेशन गेम नहीं, बल्कि असली क्लाउड माइनिंग पावर प्रदान करता है. नए यूजर्स को 100 डॉलर का फ्री माइनिंग पैकेज मिलता है, जिससे वे बिना किसी निवेश के शुरुआत कर सकते हैं. यह ऐप हर दिन पेमेंट और इंस्टेंट विदड्रॉल की सुविधा देता है और BTC, DOGE और LTC जैसे पॉपुलर क्रिप्टो कॉइन्स को सपोर्ट करता है. इसकी तकनीकी ताकत Whatsminer और Bitmain जैसी माइनिंग मशीनों से आती है. लंदन स्थित यह कंपनी पिछले 6 सालों से विश्वसनीय और स्थिर सेवा दे रही है.

ये भी पढ़ें- Bitcoin होगा 10 लाख डॉलर के पार, मार्केट कैप के लिहाज से भारत की इकोनॉमी से हो जाएगा बड़ा

क्या मोबाइल से माइनिंग है संभव

2025 में मोबाइल की तकनीकी क्षमताएं काफी बढ़ चुकी हैं और क्लाउड माइनिंग मेनस्ट्रीम हो चुकी है. अब किसी भारी-भरकम हार्डवेयर या भारी सेटअप की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करें, साइनअप करें और अपने फोन से आसानी से क्रिप्टो कमा सकते हैं. MiningCoop जैसी सर्विसेस के कारण अब हर कोई मोबाइल से क्रिप्टो इनकम कर सकता है, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए.