Tata Motors, Citroen को 9000 कारों का झटका, BluSmart के ऑर्डर पर ब्रेक; मिलेगा मोटा डिस्काउंट!

Blusmart के अचानक बंद होने से टाटा मोटर्स और Citroen को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ब्लूस्मार्ट ने इन दोनों कंपनियों को बड़ा ऑर्डर दिया हुआ था लेकिन Gensol की इस कंपनी के बंद होने से अब सब कुछ बदल गया है...

BluSmart ने दिया टाटा मोटर्स को झटका Image Credit: Money9live/Canva

BluSmart Tata Motors: Gensol के प्रमोटर की कंपनी BluSmart के अचानक बंद होने से Tata Motors और फ्रेंच कार कंपनी Citroen को भी बड़ा झटका लगा है. ब्लूस्मार्ट की वजह से दोनों कंपनियां बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. दरअसल BluSmart ने इन दोनों कार कंपनियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने का ऑर्डर दे रखा था, इसमें लगभग 50 फीसदी ऑर्डर पूरा हो चुका है लेकिन 50 फीसदी ऑर्डर पूरा करना बाकी रह गया है. लेकिन अब जब ब्लूस्मार्ट ही नहीं रही तो टाटा मोटर्स और Citroen की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

कितनी गाड़ियों का था ऑर्डर

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BluSmart ने कार कंपनियों को कुल 18,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ऑर्डर दिया था, जिनमें से 9,000 अभी तक डिलीवर नहीं हुई थी. इन गाड़ियों का सबसे बड़ा हिस्सा लगभग 90% Tata और Citroen से ही मंगाया गया था.

Tata और Citroen के अलावा BluSmart ने MG Motor, BYD, Mahindra, Hyundai और Audi से भी गाड़ियां ले रही थी. BluSmart का प्लान था कि वो 2025 तक 1 लाख EVs सड़क पर उतारेगी, लेकिन काम बंद होने से पहले उसके पास करीब 8,500 एक्टिव गाड़ियां थी.

अब क्या करेगा टाटा मोटर्स

BluSmart के बंद होने से अब गाड़ियों को बनाने वाली कंपनियों को अपनी प्रोडक्शन स्ट्रैटेजी फिर से सोचनी पड़ेगी, क्योंकि उनके पास अब ज्यादा स्टॉक पड़ा हुआ है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये कंपनियां इन गाड़ियों को भारी डिस्काउंट पर बेच सकती हैं ताकि स्टॉक निकल सके. हालांकि टाटा ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

BluSmart के को-फाउंडर अनमोल सिंह जग्गी ने 2023 में कहा था कि उनकी 80% गाड़ियां Tata की थी. Tata ने 13,500 गाड़ियां देने का वादा किया था और Citroen ने 4,000. अभी तक Tata ने करीब 7,500 गाड़ियां जैसे e-Tigor और Xpres-T – डिलीवर की हैं, जबकि Citroen ने सिर्फ 500 e-C3 गाड़ियां दी हैं.

यह भी पढ़ें: 6 महीने में 2100 रुपये जाएगा HDFC Bank का शेयर, Ventura ने बताई वजह

टाटा मोटर्स का शेयर

हालांकि इस खबर का असर फिलहाल टाटा मोटर्स के शेयर्स पर नहीं दिखा है. 22 अप्रैल को 11 बजे टाटा मोटर्स का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. इसकी कीमत में 0.20% का उछाल है ये 631 रुपये के आसापास कारोबार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.