मोतीलाल ओसवाल का पोर्टफोलियो बदला, HDFC बैंक समेत इन 3 स्टॉक्स की एंट्री, 3 हुए आउट, क्या बनेगा गेम चेंजर
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने 3 नए स्टॉक्स को जगह दी है, वहीं 3 स्टॉक्स को बाहर का रास्ता दिखाया है. कंपनी ने किन चीजों को ध्यान में रखते हुए स्टॉक्स को इन और आउट किया है, आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे.

Motilal Oswal rejigs model portfolio: मोतीलाल ओसवाल ने अपने पोर्टफोलियो का मेकओवर किया है. उसने अपने अगस्त 2025 के MOSt सिग्नेचर मॉडल पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत तीन नए स्टॉक्स को शामिल किया गया है, जबकि 3 स्टॉक्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. कंपनी ने जिन नए शेयरों पर दांव लगाया है, उनके फंडामेंटल और वैल्यूएशन को ध्यान में रखा है. ऐसे में देखना होगा कि क्या ये नए शेयर गेम चेंजर साबित होंगे.
इन स्टॉक्स पर दिखाया भरोसा
- Motilal Oswal ने अपने पोर्टफोलियो में HDFC बैंक को शामिल किया है. वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी का मानना है कि मर्जर के बाद इसकी मजबूत हुई है.
- FY26 से बैंक की लोन ग्रोथ में तेजी आने की उम्मीद है, जिसे मजबूत प्रोविजनिंग बफर और हाल ही में घोषित 1:1 बोनस इश्यू का सहारा मिलेगा.
- अनुमान है कि FY27 तक बैंक का रिटर्न ऑन असेट्स (RoA) 1.9% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 14.9% तक पहुंच जाएगा.
- मोतीलाल ओसवाल ने अपना दूसरा दांव Paytm पर लगाया है. इसने Q1FY26 में मुनाफे में आकर सबको चौंकाया है.
- फाइनेंशियल सर्विसेज में शानदार बदलाव, लागत प्रबंधन और रिकॉर्ड मर्चेंट सब्सक्रिप्शन बेस के चलते मोतीलाल ओसवाल ने इसे पोर्टफोलियो में जगह दी है.
- रिटेल सेक्टर की प्रमुख कंपनी विशाल मेगा मार्ट को भी पोर्टफोलियो में जगह मिली है.
- इसका कारण कंपनी के एसेट-लाइट मॉडल और टियर-2, टियर-3 शहरों में मजबूत मौजूदगी है.
- कंपनी के करीब 700 स्टोर हैं, जो ज्यादातर छोटे शहरों में हैं, और हर साल 100 से ज्यादा नए स्टोर खोलने की भी योजना है.
इन स्टॉक्स को दिखाया बाहर का रास्ता
मोतीलाल ओसवाल ने फेरबदल के तहत जहां 3 नए स्टॉक्स को शामिल किया, वहीं 3 स्टॉक्स को बाहर का रास्ता भी दिखाया. इनमें सबसे पहला है PNB. इसके कमजोर लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के कारण इसे बाहर किया गया है.
दूसरा शेयर जो पोर्टफोलियो से आउट हुआ है वो CAMS है. इसके कमजोर रेवेन्यू और मार्जिन दबाव के चलते इसे हटाया गया है.
ट्रेंट को भी पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया गया है. कंपनी का ब्रांड रिकॉल मजबूत होने के बावजूद Q1FY26 में इसके ग्रोथ में कमी आई है, जिसके कारण मोतीलाल ओसवाल ने इसे अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है.
यह भी पढ़ें: NSDL का दिखा दम: 3 साल में 100% तक बांटा डिविडेंड, अब IPO पर नजर, GMP दे रहा मुनाफे का सिगनल
पोर्टफोलियो का प्रदर्शन
मार्च 2025 में शुरू होने के बाद से MOSt सिग्नेचर पोर्टफोलियो ने 17.1% का रिटर्न दिया है, जो निफ्टी 200 इंडेक्स के 12.1% रिटर्न से 500 बेसिस पॉइंट्स बेहतर है. JK सीमेंट (51% उछाल), इटर्नल (46% उछाल) और केन्स टेक्नोलॉजी (45% उछाल) जैसे स्टॉक्स ने मजबूत तिमाही नतीजों और लंबी अवधि की ग्रोथ की बदौलत इसका प्रदर्शन बेहतर हुआ है. पोर्टफोलियो में लार्ज-कैप (50%), मिड-कैप (40%) और स्मॉल-कैप (10%) का मिश्रण है. यह कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और कंजम्पशन-ओरिएंटेड स्टॉक्स पर फोकस करता है.
Latest Stories

NSDL से डबल पर लिस्ट हुआ ये शेयर, ₹15000 बने ₹17850, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

गिर रहे डिफेंस स्टॉक्स के लिए संजीवनी! ₹67000 करोड़ के प्रोजक्ट से हलचल, इन शेयरों की खुलेगी किस्मत

NSDL के शेयरों की उम्मीद से फीकी लिस्टिंग, 10% प्रीमियम पर लिस्ट, बाद में पकड़ी रफ्तार
