NSDL का दिखा दम: 3 साल में 100% तक बांटा डिविडेंड, अब IPO पर नजर, GMP दे रहा मुनाफे का सिग्‍नल

NSDL IPO 6 अगस्‍त को मार्केट में लिस्‍ट होगा. 30 जुलाई से खुले इस आईपीओ को निवेशकों ने सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान जमकर सब्‍सक्राइब किया था. अब उनकी नजर इसकी लिस्टिंग पर है. उन्‍हें अच्‍छे मुनाफे की उम्‍मीद है. वैसे कंपनी डिविडेंड के जरिए समय-समय पर निवेशकों को फायदा पहुंचाती रही है.

NSDL IPO 6 अगस्‍त को होगा लिस्‍ट Image Credit: money9

NSDL IPO listing: शेयर मार्केट में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO की खूब चर्चा है. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान इसमें लगी बंपर बोली के बाद अब निवेशकों की नजर इसकी लिस्टिंग पर है. NSDL IPO मार्केट में 6 अगस्‍त यानी आज लिस्‍ट होगा. अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP मुनाफे का इशारा कर रहा है. कंपनी के फाइनेंशियल बैकग्राउंड को देखते हुए निवेशक बेहतर मुनाफे की उम्‍मीद कर रहे हैं, क्‍योंकि कंपनी ने इससे पहले डिविडेंड के जरिए भी निवेशकों को फायदा पहुंचाया है.

कब-कब कंपनी ने दिए डिविडेंड?

कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में बताया कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में क्रमशः 100%, 50% और 50% डिविडेंड घोषित किए हैं. हाल ही में 23 मई 2025 को NSDL ने 2 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2 रुपये का अंतिम डिविडेंड घोषित किया, जिसका कुल भुगतान 40 करोड़ रुपये होगा. इस डिविडेंड की मंजूरी आने वाले वार्षिक आम बैठक यानी AGM में मिलने की उम्‍मीद है. इससे पहले, NSDL ने वित्तीय वर्ष 2023 और 2024 में 50% डिविडेंड घोषित किया था.

डिविडेंड पर NSDL का फ्यूचर प्‍लान

RHP के अनुसार, NSDL डिविडेंड की घोषणा और भुगतान बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सिफारिश और शेयरधारकों की मंजूरी के आधार पर करेगी. कंपनी का कहना है कि वे भविष्य की सारी कमाई को इमरजेंसी या व्यवसाय विस्तार और संचालन के लिए रख सकते हैं. ऐसे में निकट भविष्य में डिविडेंड घोषित न करने की संभावना है. हालांकि डिविडेंड से संबंधित कोई भी फैसला बोर्ड के निर्णय और कंपनी की कमाई, वित्तीय स्थिति, नकदी आवश्यकताओं, व्यावसायिक संभावनाओं और फाइनेंस व्यवस्थाओं पर निर्भर करेगा. वहीं विदेशी शेयरधारकों को डिविडेंड का भगुतान NSDL भारतीय रुपये में करेगी, हालांकि जरूरत पड़ने पर इसे संबंधित विदेशी मुद्रा में बदला जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kalyan Jewellers vs PC Jewellers: कौन घटा रहा है तेजी से कर्ज, क्‍या दोबारा सोने की तरह चमकेंगे ये दो स्‍टॉक

GMP दिखा रहा बढ़त

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक NSDL IPO का GMP 5 अगस्त 2025 को रात 11:36 बजे तक ₹125 दर्ज किया गया. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 800 रुपये के मुकाबले ₹925 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 15.62% का मुनाफा हो सकता है.

ताबड़तोड़ हुआ था सब्‍सक्राइब

NSDL के शेयर 6 अगस्‍त को लिस्‍ट होंगे. यह आईपीओ 30 जुलाई से खुला था, जो 1 अगस्‍त को बंद हुआ था. बोली के दौरान इसे निवेशकों ने ताबड़तोड़ सब्‍सक्राइब किया था. इसे कुल 41.02 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज मिला था. अब निवेशकों की नजर शेयर की लिस्टिंग और भविष्य के प्रदर्शन पर टिकी है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.