सोलर सेक्टर का नया बादशाह! दिया मल्टीबैगर रिटर्न मिले करोड़ों के ऑर्डर; Jio-Airtel जैसे दिग्गज क्लाइंट
इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का PE रेश्यो 39.66 और PB रेश्यो 10.24 है. यह अपने 52-सप्ताह के हाई से लगभग 44.74 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले 5 सालों में यह स्टॉक करीब 1200 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है.
Bondada Engineering Share Price: सोलर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट की अग्रणी कंपनी Bondada Engineering Limited ने एक बार फिर मजबूत ऑर्डर बुक की ओर कदम बढ़ाया है. कंपनी को कुल 77.61 करोड़ रुपये के कई नए ऑर्डर मिले हैं. इन ताजा प्रोजेक्ट्स के बाद कंपनी का कुल ऑर्डर बुक लगभग 15000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह खबर आने के बाद स्टॉक में हल्की तेजी देखी गई. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 44.74 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
बिहार में सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट मिला
कंपनी की सब्सिडियरी यूनिट Bondada E&E Private Limited (Beelite) को बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग से मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना फेज-4 के तहत 63.86 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत तीन जिलों भोजपुर, गोपालगंज और रोहतास में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. यह काम वर्क ऑर्डर मिलने के 90 दिनों के भीतर पूरा करना होगा. यह सरकारी प्रोजेक्ट ग्रामीण इलाकों में ऊर्जा आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की दिशा में अहम कदम है.
कंपनी के बारे में
साल 2012 में स्थापित Bondada Engineering Limited एक प्रमुख EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है. यह टेलीकॉम और सोलर एनर्जी सेक्टर के लिए सेवाएं देती है. कंपनी Reliance Jio और Airtel जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों की पार्टनर है और अब तक 12,500 से अधिक टेलीकॉम टावर और 4,300 किमी का OFC नेटवर्क इंस्टॉल कर चुकी है. इसके अलावा कंपनी सोलर MMS, ट्रांसमिशन टावर और बिल्डिंग मटेरियल्स का निर्माण करती है और Smartfix जैसे ब्रांड के तहत उत्पाद बेचती है. कंपनी सोलर पावर प्लांट्स के ऑपरेशन और मेंटेनेंस का भी कार्य करती है, जिसमें 20 मेगावॉट का सोलर O&M पोर्टफोलियो शामिल है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
Bondada Engineering का शेयर 7 अक्टूबर 2025 को 2.49 फीसदी की बढ़त के साथ 397.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले हफ्ते में स्टॉक 4.4 फीसदी चढ़ा है, हालांकि पिछले एक साल में यह 27.6 फीसदी गिरा है.
इसे भी पढ़ें- IPO खुलते ही GMP में धमाका, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹38000 का फायदा! लगाना होगा कम से कम इतना पैसा
कंपनी का मार्केट कैप 4,436.96 करोड़ रुपये है, जबकि FY24-25 में इसका रेवेन्यू 1,579.75 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 111.88 करोड़ रुपये और EBITDA 183.32 करोड़ रुपये रहा.
इसे भी पढ़ें- एक साल से नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक, अब बोनस शेयर पर टिकीं निगाहें, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.