Bonus Share: 17 साल बाद मारुति सुजुकी की ये कंपनी दे रही बोनस, शेयर में 9% का उछाल
Bonus Share: ये कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन का एक जॉइंट वेंचर हैं. इस कंपनी के स्टॉक में तेजी आई है, कंपनी का शेयर इस समय 9 फीसदी उछल गया है.

दिवाली से पहले शेयर बाजार के निवेशकों और खासकर मारुति सुजुकी की होल्डिंग कंपनी भारत सीट्स लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारत सीट्स लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस देने की तैयारी में है. अगले महीने होने वाली बोर्ड मीटिंग में इस पर फाइनल फैसला हो सकता है. फिलहाल कंपनी के स्टॉक में तेजी आ गई है.
बोर्ड मीटिंग में होगी घोषणा
550 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी भारत सीट्स लिमिटेड आगामी 5 नवंबर को बोर्ड मीटिंग करने जा रही है. मीटिंग में केवल सितंबर तिमाही के रिजल्ट ही जारी नहीं किए जाएंगे बल्कि कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर भी घोषणा कर सकती है होगी. बोनस शेयर जारी करने की तारीख क्या होगी यह भी इस मीटिंग के बाद ही पता चलेगा.
बता दें कि भारत सीट्स लिमिटेड 17 साल बाद अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी. इससे पहले 2007 में कंपनी ने ऐसा किया था तब हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री दिया था.
क्या करती है भारत सीट्स लिमिटेड
भारत सीट्स लिमिटेड में मारुति सुजुकी इंडिया एक प्रमोटर है. इस कंपनी में मारुति सुजुकी की 14.81% हिस्सेदारी है, इसके अलावा सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन भी 14.81% हिस्सेदारी रखता है.
एक अन्य लिस्टेड कंपनी NDR ऑटो कंपोनेंट की भी इसमें 28.66% हिस्सेदारी है. दरअसल भारत सीट्स लिमिटेड रोहित रेलन एसोसिएट, मारुति उद्योग और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन का जॉइंट वेंचर है.
भारत सीट्स कारों, मोटरसाइकिलों और भारतीय रेलवे के लिए सीटिंग सिस्टम, NVH कंपोनेंट्स और बॉडी सीलिंग पार्ट्स बनाने का काम करती है.
एक दिन पहले मंगलवार को इसका शेयर 7% उछला और यह ₹175.7 रुपये पर पहुंचा बंद हुआ था. वहीं पिछले एक महीने में स्टॉक 14% घटा है. फिलहाल इसका शेयर 9 फीसदी उछल कर 191 रुपये के आसापास कारोबार कर रहा है.
Latest Stories

बाजार मेंं दबाव, सेंसेक्स 200 अकों से ज्यादा गिरा, रियल्टी, IT और FMCG के शेयरों में बिकवाली

आइसक्रीम बिजनेस को अलग करेगी HUL, निवेशकों को मिलेंगे इतने शेयर, सेबी ने पूछे 6 बड़े सवाल!

ये शुगर स्टॉक पोर्टफोलियो में भरेगा मिठास, ब्रोकरेज बोला-45 फीसदी आएगी तेजी, रखें रडार पर!
