BPCL के Q3 रिजल्ट की तारीख तय, निवेशकों की नजर डिविडेंड पर; जानें कैसा है शेयर का हाल

BPCL ने Q3 रिजल्ट की तरीख का एलान कर दिया है. कंपनी का बोर्ड 23 जनवरी 2026 को बैठक करेगा, जिसमें तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा. इससे पहले Q2 FY26 में BPCL ने 6,442.53 रुपये करोड़ का मजबूत स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जिसमें सालाना आधार पर 168 फीसदी की बढ़त रही.

बीपीसीएल Image Credit: GettyImages

BPCL Q3 Results FY26: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के रिजल्ट को लेकर अहम जानकारी दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को होगी. इस बैठक में 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय रिजल्ट को मंजूरी दी जाएगी. साथ ही बोर्ड FY26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा.

25 जनवरी तक बंद रहेगा इनसाइडर ट्रेडिंग

BPCL ने अपनी फाइलिंग में स्पष्ट किया है कि बोर्ड मीटिंग के दौरान न सिर्फ Q3 के नतीजों की समीक्षा होगी, बल्कि शेयरधारकों को मिलने वाले डिविडेंड पर भी फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत डेजिगनेटेड कर्मचारियों के लिए ट्रेडिंग विंडो 25 जनवरी 2026 तक बंद रहेगी.

Q2 FY26 में BPCL का दमदार प्रदर्शन

पिछली तिमाही के आंकड़ों पर नजर डालें तो BPCL का प्रदर्शन मजबूत रहा है. Q2 FY26 में कंपनी ने 6,442.53 रुपये करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2,397.23 रुपये करोड़ के मुकाबले 168 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, तिमाही आधार पर मुनाफा जून तिमाही के मुकाबले करीब 5.20 फीसदी कम रहा था.

रेवेन्यू और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस

Q2 FY26 में ऑपरेशंस से BPCL का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.1 फीसदी बढ़कर 1,21,570.90 रुपये करोड़ रहा. वहीं, EBITDA 9,778 रुपये करोड़ पर पहुंच गया और EBITDA मार्जिन सुधरकर 9.3 फीसदी हो गया.

डिविडेंड पर निवेशकों की नजर

BPCL पहले ही FY26 के लिए 7.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित कर चुकी है, जो फेस वैल्यू 10 रुपये का 75 फीसदी है. अब निवेशक दूसरे अंतरिम डिविडेंड के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

कैसा है शेयर का हाल

शुक्रवार को BPCL का शेयर 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 363.20 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, बीते एक सप्ताह में इसमें 2.87 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 1.15 फीसदी गिरा है, लेकिन बीते तीन महीनों में इसमें 8.06 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: Parag Parikh म्यूचुअल फंड ने BSE समेत इन 4 शेयरों में लगाया ₹292 करोड़, PE रेशियो और रिटर्न दमदार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

डिविडेंड देने में ‘बाप’, कर्ज भी जीरो, इन 4 कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल; आपने भी लगाया है दांव?

एक हफ्ते में ₹14,266 करोड़ की विदेशी बिकवाली, फिर भी बाजार बड़ी गिरावट से बचा, जानें कहां से मिला सपोर्ट

Parag Parikh म्यूचुअल फंड ने BSE समेत इन 4 शेयरों में लगाया ₹292 करोड़, PE रेशियो और रिटर्न दमदार

GMR vs Adani Airport: एयरपोर्ट सेक्टर का असली बादशाह कौन, जानें किसमें कितना है दम, आंकड़ों से समझें पूरा गणित

1 शेयर हो जाएंगे 5, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देने जा रही ये IT कंपनी, 5 साल में दिया 1614% मल्टीबैगर रिटर्न

हो जाइए तैयार…5वीं बार डिविडेंड देने जा रही Jockey ब्रांड की कंपनी, 1 साल में दिया ₹625 का लाभांश, जानें रिकॉर्ड डेट