Parag Parikh म्यूचुअल फंड ने BSE समेत इन 4 शेयरों में लगाया ₹292 करोड़, PE रेशियो और रिटर्न दमदार
Parag Parikh फ्लेक्सी कैप फंड ने दिसंबर 2025 में पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, बीएसई और सीजी पावर में करीब 292 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह दांव वैश्विक व्यापार, आईटी सेवाएं, कैपिटल मार्केट और औद्योगिक कैपेक्स थीम पर आधारित है.
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड (PPFAS) ने दिसंबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूत व डायवर्सिफायी करने के लक्ष्य से 4 नए शेयरों में बड़ा निवेश किया है. फंड मैनेजमेंट ने ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, बीएसई लिमिटेड तथा सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड को अपने निवेश में शामिल किया है. कुल मिलाकर इन चारों कंपनियों में निवेश का आकार लगभग ₹292 करोड़ रहा जो फंड के लॉन्ग टर्म वैल्यू-ओरिएंटेड दृष्टिकोण को दर्शाता है.
द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी
द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड में PPFAS ने सबसे बड़ा निवेश किया है. फंड ने इस शेयर में ₹197.87 करोड़ लगाकर 17.53 लाख शेयर खरीदे हैं. कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹16,438 करोड़ है और यह फिलहाल ₹1121.40 पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का PE रेशियो9 है, जो कि अपने इंडस्ट्री के औसत 13 के मुकाबले कम है जिससे वैल्यू इन्वेस्टमेंट का अवसर दिखता है. पिछले पाँच वर्षों में इस शेयर ने निवेशकों को 300% से अधिक रिटर्न दिया है, जो फंड के लांग-टर्म ग्रोथ/वैल्यू थीसिस से मेल खाता है.
सिग्निटी टेक्नोलॉजीज
सिग्निटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Cigniti Technologies) में फंड ने ₹50.32 करोड़ लगाकर 3.08 लाख शेयर खरीदे हैं. कंपनी की मार्केट कैप लगभग ₹4,688 करोड़ है और इसका शेयर ₹1,702 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर की PE लगभग 16.4 है, जबकि इसके सेगमेंट का औसत लगभग 29.4 के आस-पास है. पिछले 5 वर्षों में इस शेयर ने भी करीब 300% रिटर्न दिया है. सिग्निटी डिजिटल एश्योरेंस, Automated testing व क्वालिटी इंजीनियरिंग सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है.
BSE
इंडिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) लिमिटेड में फंड ने ₹31.19 करोड़ लगाकर 1.19 लाख शेयर खरीदे हैं. कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹1,14,321 करोड़ है और यह शेयर ₹2,803 पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का PE अनुपात 63.6 है जो इंडस्ट्री औसत 64.3 के करीब है. पिछले पांच वर्षों में बीएसई के शेयर ने लगभग 4,000% का असाधारण रिटर्न दिया है जो इसे इंडियन कैपिटल मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूत पूंजी समझता है.
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में फंड ने ₹12.17 करोड़ लगाकर 1.88 लाख शेयर खरीदे हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹88,483 करोड़ है और शेयर ₹562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसका PE अनुपात 82.7 है, जो कि इंडस्ट्री औसत 45.6 से अधिक है. पिछले पांच वर्षों में इस शेयर ने निवेशकों को लगभग 1,184% रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
एक हफ्ते में ₹14,266 करोड़ की विदेशी बिकवाली, फिर भी बाजार बड़ी गिरावट से बचा, जानें कहां से मिला सपोर्ट
GMR vs Adani Airport: एयरपोर्ट सेक्टर का असली बादशाह कौन, जानें किसमें कितना है दम, आंकड़ों से समझें पूरा गणित
1 शेयर हो जाएंगे 5, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देने जा रही ये IT कंपनी, 5 साल में दिया 1614% मल्टीबैगर रिटर्न
