दनादन बढ़ रहा इस कंपनी का ऑर्डर बुक, 52 वीक लो से 64% चढ़ा शेयर, बिजनेस मॉडल दमदार!
कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है. ऑर्डर बुक स्टॉक की फ्यूचर ग्रोथ के लिए बड़ा पॉजिटिव सिग्नल है. शेयर 52 वीक लो से अब तक 64.21 फीसदी चढ़ चुका है. कंपनी ने 515.09 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 25.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 46.48 करोड़ रुपये का EBITD दर्ज किया. कंपनी का मार्केट कैप 371.67 करोड़ रुपये है.
B.R. Goyal Infra (BRGIL) ने अपने ऑर्डर बुक में मजबूत इजाफा किया है. 31 अगस्त 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 1,442.93 करोड़ रुपये पहुंच गया. अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच कंपनी को 434.30 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट मिले हैं. इसमें रोड, बिल्डिंग, टोल कलेक्शन और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट जैसे सेगमेंट शामिल हैं. यह ऑर्डर बुक स्टॉक की फ्यूचर ग्रोथ के लिए बड़ा पॉजिटिव सिग्नल है. शेयर 52 वीक लो से अब तक 64.21 फीसदी चढ़ चुका है.
तेज एक्सिक्यूशन
कंपनी ने इसी अवधि में 266 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए, जो पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी ज्यादा है. एक्सिक्यूशन की यह स्पीड कंपनी की फंडामेंटल स्ट्रेंथ दिखाती है. यही वजह है कि निवेशकों का भरोसा स्टॉक पर बना हुआ है और इसका रिफ्लेक्शन हालिया तेजी में दिखता है.
ऑर्डर बुक का डाइवर्स पोर्टफोलियो
कंपनी का 1,442.93 करोड़ रुपये का अनएक्सिक्यूटेड ऑर्डर बुक कई सेगमेंट में फैला है. इसमें सबसे बड़ा हिस्सा EPC-Roads का है, जो 882.79 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा टोल कलेक्शन कॉन्ट्रैक्ट्स 293.37 करोड़ रुपये और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट 164.34 करोड़ रुपये का है.
स्टॉक का हाल
B.R. Goyal Infra का शेयर 18 सितंबर को 1.96 फीसदी चढ़कर 156 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले क्वार्टर में स्टॉक 26.78 फीसदी ऊपर गया है. 52 वीक लो से स्टॉक ने अब तक 64.21 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले हफ्ते इसमें खास हलचल नहीं रही. स्टॉक की हालिया अपसाइड बताती है कि ऑर्डर बुक और ग्रोथ आउटलुक का असर कीमत पर दिख रहा है.
फाइनेंशियल्स और वैल्यूएशन
मार्च 2025 को खत्म हुए साल में कंपनी ने 515.09 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 25.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 46.48 करोड़ रुपये का EBITD दर्ज किया. कंपनी का मार्केट कैप 371.67 करोड़ रुपये है. मौजूदा वैल्यूएशन पर स्टॉक का PE 14.76 और PB 2.75 है. वैल्यूएशन मिड-रेंज का है, जिससे संकेत मिलता है कि स्टॉक में आगे भी अपसाइड की गुंजाइश है.
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिला ₹45 लाख का इंटरनेशनल ऑर्डर, भारी डिस्काउंट पर शेयर, भाव ₹20 से कम
कंपनी का बिजनेस मॉडल
B.R. Goyal Infra की शुरुआत 2005 में हुई थी और कंपनी आज कई राज्यों में प्रोजेक्ट्स संभाल रही है. यह रोड, हाईवे, ब्रिज और बिल्डिंग बनाने के साथ NHAI के 12 टोल कलेक्शन कॉन्ट्रैक्ट भी मैनेज करती है. हाल में कंपनी ने अंडरग्राउंड सीवरेज और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट सेगमेंट में एंट्री ली है. रियल एस्टेट में भी कंपनी की एक्टिविटी बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें- इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.