Ambuja Cement पर Axis Securities का भरोसा बरकरार, कहा- 23 फीसदी की आएगी तेजी, जानें टारगेट प्राइस
Ambuja Cement Limited के शेयर 2 मई को गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने कंपनी पर भरोसा जताते हुए Buy रेटिंग दी है. फर्म ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस तय किया है, जो वर्तमान कीमत के मुकाबले लगभग 23 फीसदी upside दिखाता है. जानें क्या है टारगेट प्राइस.
Axis Securities on Ambuja Cement: Ambuja Cement Limited के शेयर सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 2 मई को लाल निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. हालांकि इसको लेकर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities का रुख पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस भी जारी किया है. साथ ही फर्म ने पॉजिटिव रवैये के पीछे की वजह भी बताई है. आइए जानते हैं टारगेट प्राइस से लेकर रेटिंग की वजह तक.
क्या है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को लेकर Buy रेटिंग दिया है. फर्म ने 30 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट जारी की थी. उसके आधार पर करेंट मार्केट प्राइस 534 रुपये था, फर्म ने 23 फीसदी की तेजी का अंदाजा लगाते हुए 635 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. ये रेटिंग 12 से 18 महीने तक के लिए दिया गया है. अंबुजा सीमेंट का 52 वीक हाई 707 और 52 वीक लो 453 रुपये था. इसी के साथ फर्म ने अपने पुराने आउटलुक को बरकरार रखा है. इससे पहले भी एक्सिस सिक्योरिटीज ने 655 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था. इसी के साथ फर्म ने कारण भी बताए हैं-
प्रोडक्शन बढ़ाने से बिक्री और कमाई में इजाफा
कंपनी अपने सीमेंट बनाने की क्षमता को बढ़ा रही है. अभी यह हर साल 100 मिलियन टन (MTPA) सीमेंट बना रही है जिसमें 8.5 MTPA ओरिएंट सीमेंट से आता है. कंपनी का प्लान है कि 2026 तक इसे 118 MTPA और 2028 तक 140 MTPA कर लिया जाए. इस बढ़ोतरी से सीमेंट की बिक्री और कमाई में तेजी आएगी. उम्मीद है कि 2024 से 2027 के बीच बिक्री 11 फीसदी और कमाई 10 फीसदी की रफ्तार से हर साल बढ़ेगी.
प्रॉफिट बढ़ेगा, लागत कम होगी
कंपनी ने अपने काम करने के तरीके को बेहतर करके हर टन सीमेंट की लागत में 150 रुपये की बचत की है. 2028 तक वह और 300-350 रुपये की बचत करना चाहती है. यह बचत कम क्लिंकर इस्तेमाल करने, ट्रांसपोर्ट का खर्चा घटाने, सोलर और दूसरे ग्रीन एनर्जी वाले बिजली स्रोतों का ज्यादा इस्तेमाल करने और मिश्रित सीमेंट की बिक्री बढ़ाने से होगी. इससे कंपनी का लाभ (EBITDA) 2027 तक 20 फीसदी-21 फीसदी तक पहुंच सकता है. कंपनी का लक्ष्य है कि 2028 तक प्रति टन सीमेंट बनाने की लागत 3,850 रुपये तक लाई जाए.
सीमेंट बिजनेस की मांग में तेजी
देश में सीमेंट की जरूरत बढ़ रही है क्योंकि सरकार सड़क, पुल और किफायती घर बनाने पर ध्यान दे रही है. निजी कंपनियां भी बड़े प्रोजेक्ट्स में पैसा लगा रही हैं और रियल एस्टेट का काम भी जोरों पर है. इन सबके चलते 2024 से 2027 के बीच सीमेंट का बिजनेस हर साल 6 फीसदी-7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- Kotak Mahindra Bank Q4 Results: मुनाफा हुआ कम लेकिन इनकम में हुई बढ़ोतरी, किया डिविंडेंड का ऐलान
क्या है शेयर का हाल?
कंपनी के शेयर पिछले कारोबारी दिवस (शुक्रवार, 2 मई) 531.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 सप्ताह के दौरान कंपनी ने 3 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले 3 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 6 फीसदी का मुनाफा दिया है. लेकिन 1 साल के ग्राफ में रिटर्न नेगेटिव हो जाता है. इस दौरान निवेशकों को 15.62 फीसदी का नुकसान हुआ यानी प्रति शेयर 98.40 रुपये का नुकसान.
ये भी पढ़ें- भाव 50रु से कम, LIC और SBI Life की हिस्सेदारी वाली NBFC कंपनी जुटाएगी फंड, 280 फीसदी का दिया रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.