अडानी एनर्जी सहित ये स्टॉक 32 फीसदी डिस्काउंट पर कर रहे हैं ट्रेड, रेवेन्यू और प्रॉफिट भी है दमदार
Q4FY25 में दमदार रिजल्ट देने के बावजूद Adani Energy, Waaree Energies और Transformers & Rectifiers जैसे स्टॉक्स अपने 52-सप्ताह के हाई से 32 फीसदी तक के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. ये गिरावट निवेशकों के लिए शानदार एंट्री पॉइंट साबित हो सकती है. कंपनियों का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों मजबूत हैं.
Undervalued Stocks: हाल ही में कई कंपनियों के Q4FY25 के रिजल्ट आए हैं. Q4FY25 के रिजल्ट में मजबूत प्रदर्शन के बावजूद कुछ शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई से 32 फीसदी तक के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. यह निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है, क्योंकि कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से स्टॉक्स हैं जिन पर नजर रखी जानी चाहिए.
Waaree Energies Ltd
Waaree Energies के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विभिन्न प्रकार के PV मॉड्यूल शामिल हैं, जैसे कि मल्टीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और TopCon मॉड्यूल. कंपनी नवंबर 2024 में 3,740.75 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही थी, जो उसका 52 वीक हाई था. वर्तमान में यह ऑल-टाइम हाई से लगभग 31 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है.
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो, कंपनी का रेवेन्यू Q4FY24 के 2,936 करोड़ रुपये से 36 प्रतिशत बढ़कर Q4FY25 में 4,004 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 475 करोड़ रुपये से 36 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Adani Energy Solutions Ltd
इस सूची में अगला नाम Adani Energy Solutions का है. यह भारत की प्रमुख प्राइवेट सेक्टर की एनर्जी कंपनी है. 1.09 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, यह शेयर 910.90 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से लगभग 1.38 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने अगस्त 2024 में 1,347.90 रुपये का 52-सप्ताह हाई छुआ था, और वर्तमान में यह लगभग 32 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है.
कंपनी का रेवेन्यू Q4FY24 के 4,707 करोड़ रुपये से 35 प्रतिशत बढ़कर Q4FY25 में 6,375 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, नेट प्रॉफिट 381 करोड़ रुपये से 87 प्रतिशत बढ़कर 714 करोड़ रुपये हो गया.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक टेंशन के बीच इन 3 डिफेंस स्टॉक में बन रहे मौके, अगले हफ्ते रखें नजर
Transformers & Rectifiers India Ltd
Transformers & Rectifiers (India) Ltd बिजली, भट्टी और रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बिकते हैं. 14,999.29 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, यह स्टॉक 499.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से लगभग 1.06 प्रतिशत अधिक था. इसने जनवरी 2025 में 650.23 रुपये का 52-सप्ताह हाई छुआ था और अब यह लगभग 23 प्रतिशत डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
कंपनी का रेवेन्यू Q4FY24 के 513 करोड़ रुपये से बढ़कर Q4FY25 में 676 करोड़ रुपये हो गया, यानी 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं नेट प्रॉफिट 123 प्रतिशत बढ़कर 42 करोड़ रुपये से 94 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.