Infosys के 18 हजार करोड़ रुपये का शेयर बायबैक मंजूरी के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल; जानें क्या होगा बदलाव
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने शुक्रवार को ऐसा बड़ा फैसला लिया, जिससे उसके शेयरों में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. दिनभर के कारोबार में स्टॉक तेजी से ऊपर चढ़ा और निवेशकों का मुनाफा बढ़ा. जानकारों का कहना है कि यह कदम आने वाले समय में कंपनी की रणनीति को और मजबूत करेगा.
देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रोग्राम को मंजूरी दे दी. इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई और स्टॉक करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
शेयरों में आई तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इन्फोसिस का शेयर 1,525.55 रुपये पर बंद हुआ, जो 1.06 फीसदी की बढ़त दिखाता है. दिन के कारोबार में यह स्टॉक 1,544.65 रुपये तक गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी शेयर 1.05 फीसदी चढ़कर 1,525.60 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6,33,773.30 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले दिन से 6,685.85 करोड़ रुपये ज्यादा है.
बायबैक का पूरा प्लान
इन्फोसिस ने बताया कि वह 10 करोड़ इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी. हर शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये है और यह कुल पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 2.41 फीसदी होगा. कंपनी ने बायबैक प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो पिछले दिन के बंद भाव से करीब 19 फीसदी ज्यादा है.
इन्फोसिस का यह बायबैक प्रोग्राम आईटी सेक्टर में अब तक के सबसे बड़े बायबैक में शामिल हो गया है. इससे पहले 2022 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने भी 18,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक किया था. उस समय TCS ने 4 करोड़ शेयर 4,500 रुपये के भाव से खरीदे थे.
मजबूत नकदी स्थिति
जून 2025 तिमाही में इन्फोसिस ने करीब 7,805 करोड़ रुपये (884 मिलियन डॉलर) का फ्री कैश फ्लो दर्ज किया था. यही वजह है कि कंपनी इतनी बड़ी रकम बायबैक पर खर्च कर पा रही है. अब यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.