Ray Dalio का बड़ा अलर्ट, US स्टॉक मार्केट को ‘हार्ट अटैक’ का खतरा, पोर्टफोलियो में रखें 10-15% गोल्ड

मशहूर अमेरिकी अरबपति हेज फंड मैनेजर Ray Dalio ने US स्टॉक मार्केट को ‘हार्ट अटैक’ का खतरा बताते हुए निवेशकों को गोल्ड में 10-15% निवेश की सलाह दी है. उन्होंने 'चेजिंग वर्ल्ड ऑर्डर' व 'हाउ कंट्री गो ब्रोक: द बिग सायकल' जैसी चर्चित किताबें लिखी हैं. जानते हैं, बाजार के मौजूदा हालात को लेकर डालियो की रणनीति क्या है और निवेशकों को क्या सलाह दे रहे हैं?

रे डालियो Image Credit: money9live/CanvaAI

ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के संस्थापक और पूर्व CEO रे डालियो ने निवेशकों के लिए बड़ा चेतावनी बम फोड़ा है. पेशे से हेज फंड मैनेजर डालियो का उनका मानना है कि अमेरिकी स्टॉक मार्केट फिलहाल ऑल टाइम हाई पर है. यह भारी कर्ज और वैश्विक राजनीतिक तनाव के चलते “हार्ट अटैक” का सामना कर सकता है. ऐसे में निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को सुरक्षित रखने के लिए गोल्ड में निवेश करना चाहिए.

क्यों कह रहे हैं हार्ट अटैक का खतरा?

डालियो का कहना है कि अमेरिका का कर्ज लगातार बढ़ रहा है. सरकार जितना कर्ज चुकाने में खर्च कर रही है, उतना ही बाकी खर्चों पर असर पड़ रहा है. उन्होंने इसकी तुलना नसों में जमा प्लाक से की है, जिसकी वजह से अक्सर लोगों को हार्ट अटैक आता है. डालियो का कहना है कि अमेरिकी इकोनॉमी पर कर्ज का बोझ असहनीय होता जा रहा है. इससे बाजार और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “डॉक्टर हार्ट अटैक की चेतावनी देता है, वैसे ही निवेशकों को भी बाजार की बिगड़ती स्थिति को समझना चाहिए.”

डालियो ने क्या कहा?

Financial Times को दिए एक इंटरव्यू में जब डालियो से कर्ज, महंगाई और फेड को लेकर पूछा गया कि ट्रंप के रैवेय का अमेरिकी इकोनॉमी और शेयर बाजार पर कैसा असर हो रहा है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “स्थिति इसलिए खराब हुई है. क्योंकि, कई वर्षों तक अत्यधिक खर्च, अनियंत्रित टैक्स राहत और कर्ज लेकर जीने जैसी आदतें बनी रहीं. यह ठीक ऐसा है, मानो कोई व्यक्ति सालों तक फैटी खाना खाता रहे और सिगरेट-शराब पीता रहे. इन लतों की वजह से उसकी नशों में जो प्लाक जमा होगा, उससे हार्ट अटैक का जोखिम खड़ा होगा. अब नए बजट के चलते जो अतिरिक्त खर्च सामने आ रहा है, उससे अपेक्षित कर्ज की बढ़ोतरी निकट भविष्य में कर्ज से उपजा “हार्ट अटैक” ला सकती है. मैं कहूंगा कि लगभग दो-तीन साल में यह हो सकता है.”

गोल्ड है सबसे भरोसेमंद शील्ड

डालियो के मुताबिक गोल्ड ऐसी संपत्ति है जो अन्य एसेट्स से अलग व्यवहार करती है. जब बाकी बाजार गिरते हैं, तब गोल्ड का भाव बढ़ता है. इसलिए उन्होंने कहा कि निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में 10-15% तक गोल्ड शामिल करना चाहिए. यह गोल्ड एक शील्ड की तरह काम करेगा, खासकर जब कर्ज का दबाव और राजनीतिक संकट बढ़ेगा, तो सोना खूब चमकेगा.

“किसका पैसा है?” यह सवाल जरूरी

डालियो ने निवेशकों के सामने एक और अहम सवाल उठाया कि उन्हें बाजार में निवेश करने से पहले इस सवाल का जवाब जरूर खोजना चाहिए कि बाजार में “किसका और कैसा पैसा है?” जिससे बाजार में यह बूम आया हुआ है. क्योंकि, फिलहाल बाजार में जो निवेश है, वह कर्ज पर आधारित है. ऐसे में किसी भी कदम पर ऐसी फिसलन आ सकती है, जहां रिटेल निवेशक के लिए टिके रहना मुश्किल हो जाएगा.

गोल्ड के भाव रिकॉर्ड हाई पर

डालियो की सलाह ऐसे समय आई है जब गोल्ड के दाम रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले एक साल में गोल्ड लगभग 40% तक बढ़ चुका है. इसकी वजह रही है कमजोर डॉलर, सेंट्रल बैंकों की खरीदारी, कम ब्याज दर नीति और वैश्विक अनिश्चितता.

स्टॉक मार्केट भी रिकॉर्ड हाई पर

हालांकि, गोल्ड की तेजी के साथ-साथ अमेरिकी स्टॉक मार्केट भी मजबूत दिख रहा है. इस साल अब तक S&P 500 में 11% और नैस्डैक में 13% की बढ़त दर्ज की गई है. हाल में आए कम महंगाई आंकड़ों ने इस उम्मीद को मजबूत किया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते ब्याज दरें घटा सकता है.