Closing Bell: निफ्टी 25,100 से ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर बंद; ऑटो-मेटल चमके, FMCG में गिरावट
Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 12 सितंबर को पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित चुनिंदा दिग्गज शेयरों के समर्थन से अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ. फार्मा शेयरों में तेजी के साथ-साथ ऑटो और टेक शेयरों में भी जोरदार उछाल ने बाजार को ताकत दी.
Closing Bell: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी रही. निफ्टी ने लगातार आठवें सत्र में अपनी बढ़त जारी रखी, जो ग्लोबल स्तर पर हुई बढ़त के अनुरूप है, क्योंकि अमेरिका में नौकरियों के आंकड़ों में नरमी ने अपेक्षा से अधिक महंगाई दर के आंकड़ों को संतुलित करने में मदद की, जिससे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई, जबकि भारत-अमेरिका व्यापार में संभावित सुधार को लेकर आशावाद ने भी सेंटीमेंट को बल दिया. 12 सितंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,100 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स 355.97 अंक या 0.44 फीसदी बढ़कर 81,904.70 पर और निफ्टी 108.50 अंक या 0.43 फीसदी बढ़कर 25,114 पर बंद हुआ. लगभग 1922 शेयरों में तेजी आई, 2036 शेयरों में गिरावट आई और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स शेयर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व निफ्टी पर टॉप गेनर्स शेयरों की लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एचयूएल, विप्रो, ट्रेंट, इटरनल और इंडसइंड बैंक नुकसान में हैं.
शेयर | उछाल (%) |
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स | 3.63 |
बजाज फाइनेंस | 3.40 |
बजाज फिनसर्व | 2.27 |
हिंडाल्को | 2.03 |
आयशर मोटर्स | 1.73 |
निफ्टी पर टॉप गेनर्स
एफएमसीजी, मीडिया, पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आए. ऑटो, फार्मा, मेटल और टेलीकॉम में 0.5-1 फीसदी की वृद्धि हुई है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स स्थिर कारोबार कर रहे हैं.
2 लाख करोड़ की कमाई
निवेशकों ने एक ही सत्र में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की, क्योंकि बीएसई-लिस्टेड फर्म्स का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 457 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 459 लाख करोड़ रुपये हो गया.
साप्ताहिक बढ़त
फार्मा शेयरों में तेजी के साथ-साथ ऑटो और टेक शेयरों में भी जोरदार उछाल ने बाजार को सहारा दिया और भारतीय शेयर बाजार 8 हफ्ते के हाई लेवल पर पहुंच गया. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ सत्र का अंत किया और सप्ताह का अंत 1.5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ किया, जो लगातार दूसरी साप्ताहिक बढ़त का सिलसिला था.