RVNL से करोड़ों का ऑर्डर मिलते ही इस स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, दे चुका है 485% का रिटर्न; क्या आपने लगाया है दांव

इस कंपनी को रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से 129.09 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट नागपुर डिवीजन के यवतमाल-डिग्रस सेक्शन में 2*25 KV ट्रैक्शन ओवर-हेड इक्विपमेंट (OHE) की डिजाइन, सप्लाई, निर्माण और कमीशनिंग से जुड़ा है. इसी के साथ कंपनी के शेयरों में उछाल दर्ज की गई. देखें डिटेल.

शेयर में तेजी Image Credit: Money9live/Canva

Texmaco Rail Bags Order RVNL: भारतीय रेलवे से जुड़ी एक कंपनी को लेकर बड़ा ऑर्डर अपडेट आया है. Texmaco Rail & Engineering Ltd. को रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से 129.09 करोड़ रुपये का नया प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर महाराष्ट्र के नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले यवतमाल-डिग्रस सेक्शन में काम करने के लिए दिया गया है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य रेलवे ट्रैक पर आधुनिक और सुरक्षित ट्रैक्शन ओवर-हेड उपकरण (OHE) लगाना है, ताकि ट्रेनों की रफ्तार और कार्यक्षमता दोनों को बढ़ाया जा सके.

किस तरह का काम होगा इस प्रोजेक्ट में?

इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को 2*25 KV ट्रैक्शन ओवर-हेड इक्विपमेंट (Over Head Equipment- OHE) की डिजाइन, सप्लाई, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करना होगा. सरल शब्दों में कहें तो रेल इंजन को बिजली पहुंचाने वाले हाई वोल्टेज सिस्टम और उससे जुड़े ढांचे का पूरा निर्माण और इंस्टॉलेशन टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग की ओर से किया जाएगा.

फोटो क्रेडिट- @NSE

प्रोजेक्ट की वैल्यू और टाइमलाइन

इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 129.09 करोड़ रुपये है, जिसमें सभी टैक्स शामिल हैं. काम की शुरुआत होने के बाद कंपनी को इसे 18 महीनों के भीतर पूरा करना होगा. यह पूरी तरह से घरेलू यानी डोमेस्टिक ऑर्डर है और इसका संबंध किसी भी इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट से नहीं है.

ऑर्डर से जुड़े दूसरे पहलू

कंपनी ने साफ किया है कि इस ऑर्डर से जुड़ा कोई भी प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप या ग्रुप कंपनियों का हित नहीं है. यानी यह पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष कॉन्ट्रैक्ट है. साथ ही, यह कोई रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन भी नहीं है. रेलवे सेक्टर में इस तरह के प्रोजेक्ट का सीधा असर ट्रेनों की गति और सुरक्षा पर पड़ता है. यवतमाल-डिग्रस सेक्शन पर काम पूरा होने के बाद यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को बेहतर बिजली आपूर्ति, सुरक्षित संचालन और कम रखरखाव लागत का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही, यह प्रोजेक्ट रेलवे के विद्युतीकरण मिशन को भी मजबूत करेगा, जिसका लक्ष्य अधिक से अधिक रूट्स को इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर लाना है.

क्या है टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयरों का हाल?

Texmaco Rail & Engineering Ltd. के शेयर शुक्रवार, 12 सितंबर को हरे रंग में कारोबार करते हुए दर्ज किए गए. ऑर्डर अपडेट के बाद शेयरों में तेजी आई जिसके बाद वह 2.82 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 146 रुपये पर कारोबार करते हुए दिखे. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयर 5.15 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि, सालभर के दौरान इसमें 35 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन लॉन्ग टर्म में शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. 5 साल के दौरान इसमें 485 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 5,672 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- डिफेंस शेयरों में MTAR-GRSE और BEML समेत इन स्टॉक्स का दबदबा, कुछ घंटों में 9% तक चढ़ें भाव; देखें लिस्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.