Whirlpool ने निवेशकों को दी खुशखबरी, AGM में इतने रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Whirlpool India Dividend: वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित इस बैठक में नरसिम्हन ईश्वर को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने पर भी चर्चा हुई. वर्चुअल रूप से आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य के आउटलुक पर चर्चा की गई.

व्हर्लपूल इंडिया डिविडेंड Image Credit: Getty image

Whirlpool India Dividend: शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को आयोजित व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड की 64वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 5.00 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी गई. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित इस बैठक में नरसिम्हन ईश्वर को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने पर भी चर्चा हुई. वर्चुअल रूप से आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य के आउटलुक पर चर्चा की गई.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए ऑडिट स्टैंडएलोन एवं कंसोलिडेटेड वित्तीय डिटेल्स का अप्रूवल
  • 5.00 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान.
  • नरसिम्हन ईश्वर की निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्ति.
  • एन. सी. खन्ना कीसेक्रेटेरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्ति.

वर्चुअल जुड़े 86 सदस्य

चेयरमैन अरविंद उप्पल ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 86 सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया. मैनेजिंग डायरेक्टर नरसिम्हन ईश्वर और चीफ फाइनेंस ऑफिसर आदित्य जैन ने प्रेजेंटेशन दी और व्यावसायिक प्रदर्शन और वित्तीय परिणामों पर अपडेटेड जानकारी प्रदान की. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज़ लिमिटेड (NSDL) के जरिए रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई, जिसमें मेसर्स आकाश गुप्ता एंड एसोसिएट्स स्क्रूटनाइजर के रूप में कार्यरत थे.

वोटिंग के परिणाम और स्क्रूटनाइजर की रिपोर्ट स्टॉक एक्सचेंजों को प्रस्तुत की जाएगी और कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. बैठक बोर्ड के सदस्यों और शेयरधारकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संपन्न हुई.

सेबी के विनियम 44(3) के अनुसार वोटिंग के परिणाम और कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 108 और कंपनी (प्रबंधन एवं प्रशासन) नियम, 2014 के नियम 20 के अनुसार स्क्रूटनाइजर की रिपोर्ट यथासमय प्रस्तुत की जाएगी.

शेयरों में तेजी

शुक्रवार 12 सितंबर को व्हर्लपूल ऑफ इंडिया शेयर 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 1,350.70 रुपये पर क्लोज हुए. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इस अवधि में यह स्टॉक 43 फीसदी से अधिक चढ़ा है.

यह भी पढ़ें: फार्मा सेक्टर के ये 3 शेयर बनेंगे रिटर्न के बादशाह, जेफरीज ने बता दी मजबूती और कमजोरी, जानें- टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.