डिफेंस शेयरों में MTAR-GRSE और BEML समेत इन स्टॉक्स का दबदबा, कुछ घंटों में 9% तक चढ़ें भाव; देखें लिस्ट

12 सितंबर को डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 3 फीसदी उछलकर 7,922 अंक तक पहुंच गया. MTAR टेक्नोलॉजीज, GRSE, BEML, पारस डिफेंस और मझगांव डॉक जैसी दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए. देखें पूरी लिस्ट.

डिफेंस स्टॉक Image Credit: FreePik

Defence Stock Rally: 12 सितंबर को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसके चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स सुबह के कारोबार में करीब 3 फीसदी चढ़कर 7,922 तक पहुंच गया. यह तेजी ऑर्डर मिलने और भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के कारण देखी गई. डिफेंस से जुड़ी तमाम कंपनियों को पिछले दिनों कई बड़े ऑर्डर्स भी मिले हैं, इन्हीं वजह से सेक्टर वार कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही है. आइए विस्तार से सभी के बारे में बताते हैं.

MTAR टेक्नोलॉजीज बना टॉप गेनर

MTAR टेक्नोलॉजीज के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल दिखा है. ये लगभग 9.61 फीसदी चढ़कर 1,680 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने अमेरिका की ब्लूम एनर्जी कॉर्पोरेशन से करीब 386 करोड़ रुपये (43.87 मिलियन डॉलर) के ऑर्डर मिलने की घोषणा की थी. फिलहाल इस स्टॉक में औसत से 3 गुना ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिल रहा है.

GRSE में भी तेजी

गॉर्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयर में उछाल दिखा है. कंपनी का शेयर लगभग 8 फीसदी बढ़कर 2,536 रुपये पर पहुंच गया. आज अब तक करीब 13 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई, जो इसके 10-दिनों के औसत वॉल्यूम से लगभग दोगुना है. खास बात यह भी है कि आज (12 सितंबर) ही कंपनी के डिविडेंड (4.9 रुपये प्रति शेयर) के लिए रिकॉर्ड डेट है.

दूसरी कंपनियों में भी दिखी दमदार तेजी

  • Astra Microwave Products Ltd के शेयरों में तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर दोपहर 12:50 बजे, 6.72 फीसदी की बढ़त के साथ 1082 रुपये पर कारोबार करते हुए देखा गया.
  • Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के शेयरों में तेजी का असर पड़ा है. कंपनी के शेयरों में 4.56 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई जिसके बाद स्टॉक 2920 रुपये पर कारोबार करते हुए दर्ज किया गया. कंपनी का डिविडेंड (2.71 रुपये प्रति शेयर) 19 सितंबर को तय किया जाएगा.
  • Paras Defence और BEML जैसे दिग्गज कंपनियों ने भी अपने निवेशकों को खुश किया है. दोनों ही स्टॉक्स में दमदार तेजी दर्ज की गई है. पारस डिफेंस का शेयर 5.61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 690 रुपये पर कारोबार करते हुए दिखे हैं. वहीं, बीईएमएल में 7.76 फीसदी की उछाल आई है जिसके बाद स्टॉक 4,362 रुपये पर कारोबार करते हुए देखे गए हैं.
  • पारस डिफेंस ने आज ही घोषणा की कि उसे ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (OLF) से 26.6 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर बैटल टैंक के लिए थर्मल इमेजिंग फायर कंट्रोल सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम की सप्लाई के लिए है.
  • Bharat Dynamics Ltd और Hindustan Aeronautics Ltd के शेयरों में भी अच्छी उला दर्ज की गई है. BDL के शेयर  5.76 फीसदी की तेजी के साथ 1566 रुपये पर कारोबार करते हुए दिखें वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के स्टॉक 3.23 फीसदी की बढ़त के साथ 4729 रुपये पर कारोबार करते हुए दर्ज किया गया. BDL के डिविडेंड (0.65 रुपये प्रति शेयर) की रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर रखी गई है.
  • सोलर इंडस्ट्रीज, कोचिन शिपयार्ड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL): तीनों कंपनियों के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा बढ़े. कोचिन शिपयार्ड का डिविडेंड (2.25 रुपये प्रति शेयर) पाने के लिए आज ही रिकॉर्ड डेट है.

ये भी पढ़ें- क्या फिर से रफ्तार की पटरी पर लौटेगा IRFC का शेयर? 52 वीक हाई से 26% टूट चुका है स्टॉक, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.