भारत-पाक टेंशन के बीच इन 3 डिफेंस स्टॉक में बन रहे मौके, अगले हफ्ते रखें नजर

अगर आप डिफेंस सेक्टर में निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो Mazagon Dock, Bharat Dynamics और Astra Microwave जैसे स्टॉक्स में 'Rounding Bottom' पैटर्न दिख रहा है. यह पैटर्न आमतौर पर तेज गिरावट के बाद बनता है और शेयर में संभावित तेजी को दिखाता है. ऐसे में ये एक बेहतर मौका हो सकता है.

डिफेंस स्टॉक Image Credit: money9live.com

Defence Stocks: अगर आप डिफेंस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. हाल ही में भारतीय डिफेंस सेक्टर के कुछ प्रमुख शेयरों में ‘राउंडिंग बॉटम’ पैटर्न देखने को मिला है, जो इन शेयरों में आगे तेजी की संभावना को दिखाता है. यह पैटर्न आमतौर पर लंबी गिरावट के बाद बनता है और बाजार में तेजी लौटने का संकेत देता है. राउंडिंग बॉटम, जिसे ‘सॉसर बॉटम’ भी कहा जाता है, एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है जो U-आकार का होता है. यह दिखाता है कि शेयर में बिकवाली का दबाव कम हो रहा है और खरीदारों का नियंत्रण बढ़ रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि डिफेंस सेक्टर के कौन-कौन से स्टॉक्स हैं, जिनमें यह पैटर्न देखने को मिल रहा है.

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd

एमडीएल भारत का प्रमुख युद्धपोत और पनडुब्बी निर्माता है, जिसकी स्थापना 1774 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है. रक्षा मंत्रालय के तहत एक नवरत्न पीएसयू के रूप में, इसने 28 युद्धपोतों और 7 पनडुब्बियों सहित 800 से अधिक जहाजों की डिलीवरी की है.

शेयर ने राउंडिंग बॉटम पैटर्न के 2,872.35 रुपये के ब्रेकआउट लेवल को पार कर लिया है और पिछले ट्रेडिंग सेशन में 3,057.60 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके मौजूदा रैली को दिखाता है. अब शेयर का अगला महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस 3,500 रुपये है, जबकि सपोर्ट 2,319 रुपये पर देखा जा रहा है.

Bharat Dynamics Limited

बीडीएल भारतीय सशस्त्र बलों के लिए मिसाइल प्रणालियों और संबद्ध उपकरणों का एक अग्रणी निर्माता है. इसकी स्थापना 1970 में हुई थी और इसका मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है. यह आकाश और अस्त्र जैसी स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइलों का उत्पादन करने के लिए DRDO और विदेशी OEM के साथ सहयोग करता है.

राउंडिंग बॉटम पैटर्न के लिए ब्रेकआउट स्तर 1,479.50 रुपये पर है, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 1,529.60 रुपये पर बंद हुआ था, जो ब्रेकआउट स्तर से ऊपर है और वर्तमान में तेजी से बढ़ रहा है. शेयर के लिए अगला रेजिस्टेंस 1,734 रुपये के आसपास है, जबकि सपोर्ट 1,242.15 रुपये पर है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आयात-निर्यात का फाइनल आर्डर जारी, भारत ने सभी तरह के ट्रेड को किया बैन

Astra Microwave Limited

एस्ट्रा माइक्रोवेव एक भारतीय कंपनी है जो रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए विशेष इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है. यह कंपनी मुख्य रूप से तीन चीजों पर काम करती है, जिसमें रडार सिस्टम, कम्युनिकेशन डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

राउंडिंग बॉटम पैटर्न के लिए ब्रेकआउट स्तर 850.50 रुपये पर है, और स्टॉक अभी तक इस पैटर्न से बाहर नहीं निकल पाया है. पिछले ट्रेडिंग सत्र में यह ब्रेकआउट स्तर से नीचे 828.65 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक के लिए अगला रेजिस्टेंस 936.20 रुपये के आसपास है, जबकि सपोर्ट 786.05 रुपये पर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.