ये कंपनियां हैं अपनी फील्ड की धुरंधर, रेवेन्यू और प्रॉफिट भी है दमदार; निवेशक रख सकते हैं नजर
Subros, Aarti Pharmalabs और NOCIL अपनी-अपनी फील्ड में मार्केट लीडर हैं. ये कंपनियां रेवेन्यू और प्रॉफिट के मामले में दमदार प्रदर्शन कर रही हैं और निवेशकों के लिए संभावनाओं से भरपूर हैं. वित्तीय आंकड़े दिखाते हैं कि ये कंपनियां लंबी अवधि के निवेश के लिहाज से मजबूत दावेदार हैं. अगर आप ऐसे शेयर की तलाश में हैं जो ग्रोथ और स्थिरता दोनों दे सके, तो इन स्टॉक्स पर नजर रखना फायदेमंद हो सकता है.
Market Leader Stocks: अक्सर लोग शेयर मार्केट में उन कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं जो अपनी फील्ड में मार्केट लीडर हों. मार्केट लीडर स्टॉक्स उन कंपनियों के शेयरों को कहते हैं जो अपने संबंधित इंडस्ट्री में प्रमुख स्थान रखती हैं. ये कंपनियां आम तौर पर मार्केट शेयर, इनोवेशन और वित्तीय प्रदर्शन के मामले में आगे होती हैं. बाजार में टॉप कंपनियों के शेयर (जो अपने क्षेत्र में सबसे मजबूत हैं) को अक्सर सुरक्षित और अच्छा निवेश माना जाता है. ये कंपनियां बाकियों से बेहतर प्रदर्शन करती हैं, इसलिए बड़े निवेशक (जैसे म्यूचुअल फंड, बैंक) और छोटे निवेशक दोनों ही इनमें पैसा लगाना पसंद करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन कंपनियों के बारे में जो अपनी फील्ड में मार्केट लीडर हैं.
Subros Limited
1985 में स्थापित सुब्रोस लिमिटेड, कंप्रेसर, कंडेंसर, हीट एक्सचेंजर्स सहित एयर कंडीशनिंग सिस्टम के डिजाइन और प्रोडक्शन में विशेषज्ञता रखती है. सुब्रोस यात्री वाहनों, बसों, ट्रकों, रेफ्रिजरेटेड ट्रांसपोर्ट, ऑफ-रोडर्स और रेलवे जैसे कई सेक्टर्स में अपनी सर्विस देती है. कंपनी भारत में यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के लिए एयर कंडीशनिंग और थर्मल सिस्टम बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.
कंपनी की यात्री कार एसी बाजार में 42 प्रतिशत और ट्रक एसी सेगमेंट में 54 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 11.7 प्रतिशत बढ़कर 739.07 करोड़ रुपये से 825.77 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान नेट प्रॉफिट 26.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 32.92 करोड़ रुपये हो गया.
Aarti Pharmalabs Limited
आरती फार्मालैब्स लिमिटेड एक अहम भारतीय कंपनी है जो फार्मास्युटिकल सामग्री (API), फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और कैफीन जैसे प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी भारत में छह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और दो R&D सेंटर संचालित करती है, जो सभी USFDA, EU GMP और WHO-GMP जैसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं.
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 450.08 करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत बढ़कर 542.81 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान नेट प्रॉफिट 52.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 73.99 करोड़ रुपये हो गया.
यह भी पढ़ें: वारेन बफेट इस भारतीय के भरोसे , AI निवेश पर देता है टिप्स, जानें कौन हैं अजीत जैन
NOCIL Limited
NOCIL लिमिटेड भारत में रबर केमिकल का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है, जो Pliflex Anti-degradants, Pilnox Antioxidants, Pilcure Accelerators और Pilgard Pre-vulcanization Inhibitors जैसे प्रोडक्ट बनाती है. 1961 में स्थापित, कंपनी नवी मुंबई और दाहेज, गुजरात में विनिर्माण सुविधाओं का संचालन करती है, जो ऑटोमोटिव, टायर, इंडस्ट्रियल रबर कॉम्पोनेंट्स और लेटेक्स प्रोडक्ट्स जैसे इंडस्ट्री के लिए काम करती है.
यह कंपनी भारत में रबर केमिकल्स की सबसे बड़ी निर्माता है, जिसकी घरेलू बाजार में करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5.5 प्रतिशत घटकर 346.45 करोड़ रुपये से 327.21 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान नेट प्रॉफिट 30 करोड़ रुपये से घटकर 12.9 करोड़ रुपये रह गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.