इस मल्टीबैगर स्मॉल कैप स्टॉक ने 1000 फीसदी कैश डिविडेंड का किया ऐलान, 5 साल में दिया 748% रिटर्न

स्मॉल-कैप कंपनी Voltamp Transformers ने अपने शेयरधारकों के लिए 1000% का जबरदस्त कैश डिविडेंड देने की घोषणा की है, जो प्रति शेयर 100 रुपये होगा. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है. क्या करती है कंपनी और कैसे हैं फाइनेंशियल्स...

Voltamp Transformers डिविडेंड देने की घोषणा Image Credit: Money9live/Canva

Dividend Stock: BSE पर लिस्टेड एक स्मॉल-कैप कंपनी ने डिविडेंड जारी करने की घोषणा की है. बड़ी बात ये है कि 2024 में डिविडेंड जारी करने के बाद कंपनी फिर से अपने शेयरधारकों के लिए 1000 फीसदी का जबरदस्त कैश डिविडेंड देने जा रही है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था. इस कंपनी का नाम वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स (Voltamp Transformers) है जो इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है. इस बार कंपनी 100 रुपये प्रति शेयर, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर डिविडेंड देने जा रही है. डिविडेंड के मामले में ये कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है.

मार्केट कैप

2 मई तक कंपनी का मार्केट कैप 7,807.18 करोड़ रुपये था. 3 मई को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए और उसी के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया.

तिमाही नतीजे (Q4 FY24)

1000% कैश डिविडेंड

BSE के आंकड़ों के अनुसार, 2020 से लेकर अब तक कंपनी ने कुल 235 रुपये का डिविडेंड दिया है:

शेयर की स्थिति

वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स का शेयर 3 मई को 7716.80 रुपये पर बंद हुआ, इसमें 393.80 या 5.38% की बढ़ोतरी थी. शेयर ने एक हफ्ते में ही 5% की तेजी दिखाई है. पिछले 2 साल में स्टॉक ने 156.13%, 3 साल में 302.28% और 5 साल में 748.47% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.