एक हफ्ते में 1,677 रुपये सस्ता हुआ सोना, 96 हजार की रेंज में पहुंचा; जानें आज क्या है रेट
इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोना अब 95,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट और 18 कैरेट की कीमतें क्रमशः 87,950 रुपये और 71,960 रुपये हैं. Tanishq की वेबसाइट के अनुसार, यह गिरावट हाल के महीनों की तेजी के बाद देखने को मिली है. जानें कि आज का गोल्ड रेट क्या है और अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में कितना बदलाव आया है.

Gold Price: पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों ने आसमान छुआ है. हर महीने इसमें नई तेजी देखने को मिली. इस साल ऐसा पहली बार हुआ कि सोने की कीमत 1 लाख पार हो गई. हालांकि, इस हफ्ते सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि सोने की कीमतों में कितनी गिरावट आई है और अभी इसका भाव क्या है. साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि सोने की कीमत अलग-अलग शहरों में क्या है.
आज क्या है सोने का भाव
- ज्वेलरी ब्रांड Tanishq की वेबसाइट के अनुसार, रविवार, 04 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 95,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत 87,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- 18 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसकी कीमत 71,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
हफ्तेभर में कितना सस्ता हुआ सोना?
सोने और चांदी के भाव:
तारीख सोना 999 (10 ग्राम) सोना 995 (10 ग्राम) सोना 916 (10 ग्राम) चांदी 999 (1 किलो) 2 मई 93954 रुपये 93578 रुपये 86062 रुपये 94125 रुपये 30 अप्रैल 94361 रुपये 93983 रुपये 86435 रुपये 94114 रुपये 29 अप्रैल 96011 रुपये 95627 रुपये 87946 रुपये 97390 रुपये 28 अप्रैल 95108 रुपये 94727 रुपये 87119 रुपये 96426 रुपये
सोने-चांदी में कितनी गिरावट:
केटेगरी कितना सस्ता हुआ (₹) 10 ग्राम सोना 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला (24 कैरेट) 1677 रुपये 10 ग्राम सोना 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला (24 कैरेट) 1670 रुपये 10 ग्राम सोना 91.6 फीसदी प्योरिटी वाला (22 कैरेट 1536 रुपये 1 किलो चांदी 3559 रुपये
भारत के प्रमुख शहरों में सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
शहर | 24 कैरेट | 22 कैरेट |
---|---|---|
दिल्ली | 95,660 रुपये | 87,700 रुपये |
मुंबई | 95,510 रुपये | 87,550 रुपये |
चेन्नई | 95,510 रुपये | 87,550 रुपये |
कोलकाता | 95,510 रुपये | 87,550 रुपये |
जयपुर | 95,660 रुपये | 87,700 रुपये |
लखनऊ | 95,660 रुपये | 87,700 रुपये |
चंडीगढ़ | 95,660 रुपये | 87,700 रुपये |
हैदराबाद | 95,510 रुपये | 87,550 रुपये |
अहमदाबाद | 95,560 रुपये | 87,600 रुपये |
भोपाल | 95,560 रुपये | 87,600 रुपये |
यह भी पढ़ें: अब पाकिस्तान की बजेगी बैंड, नहीं जाएंगे भारतीय शिप; अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा है पड़ोसी
Latest Stories

एकमुश्त पैसा करना है निवेश तो SIP नहीं SIF में बेहतरीन ऑप्शन, हाई रिस्क के साथ मिल सकता है हाई रिटर्न

Asian paints की बादशाहत पर खतरा, 40000 करोड़ का लग चुका है झटका; क्या रिवाईवल प्लान बनेगा संजीवनी

पाक की तबाही तय, इन 24 जगहों पर भारत बना रहा है गोला-बारूद, दुनिया मानती है लोहा
