Dixon Technologies, Polycab सहित इन कंपनियों पर आई Jefferies की राय, रेटिंग के साथ घटाया टारेगट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने स्मॉल एंड मीडियम कंपनियों के लेकर अपनी रेटिंग के साथ-साथ टारगेट प्राइस भी जारी किया है. ब्रोकरेज ने कई कंपनियों के रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस को भी घटाया है. जानें क्या कहता है फर्म.
Brokerage Firm Jefferies on these stocks: ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने मिड कैप की 10 कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट ब्रोकरेज फर्म ने स्मॉल एंड मीडियम कंपनियों के लेकर अपनी रेटिंग के साथ-साथ टारगेट प्राइस भी जारी किया है. इनमें Dixon Technologies, Pidilite Industries, Polycab, Supreme Industries, V-Guard Industries, Voltas Limited, Blue Star Limited जैसी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां शामिल हैं. इन सभी ने वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही का नतीजा जारी किया है. आइए जानते हैं ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का इन कंपनियों पर क्या कहना है.
Dixon Technologies
तीसरी तिमाही के नतीजों के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू 10,453.7 करोड़ रहा है. इसमें EBITDA 390.5 करोड़ रुपये है. इसको लेकर ब्रोकरेज ने अपनी अंडरपरफॉर्मिंग रेटिंग को बरकरार रखा है. फर्म ने 12,660 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं 30 जनवरी को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के शेयर की कीमत 14,533.50 रुपये है.
Pidilite Industries
इसको लेकर ब्रोकरेज ने होल्ड रेटिंग दी है. इसके लिए ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस 3,200 रुपये है, वहीं रिपोर्ट जारी किए जाने की तारीख के हिसाब से स्टॉक की कीमत 2,891.10 रुपये है. वहीं तीसरी तिमाही के नतीजों के आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 3,368.9 करोड़ रुपये रहा है. और EBIDTA 798.4 करोड़ रुपये रहा है.
Polycab
पॉलीकैब को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस घटाते हुए Buy रेटिंग दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉक की कीमत 5,830 रुपये है वहीं टारगेट प्राइस को 8 फीसदी घटाते हुए 9,220 रुपये से 8,500 रुपये कर दिया है. तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5,226.1 करोड़ रुपये रहा है. वहीं EBIDTA 719.9 करोड़ है.
Supreme Industries
सुप्रीम इंडस्ट्रीज को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी टारगेट प्राइस को घटाते हुए Buy रेट दिया है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के स्टॉक का प्राइस 3,819.60 रुपये है. वहीं टारगेट प्राइस 9 फीसदी कम करते हुए 6,040 रुपये से 5,520 रुपये कर दिया है.
V-Guard Industries
वी-गार्ड को लेकर ब्रोकरेज ने अपनी रेटिंग को Buy रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को 14 फीसदी कम कर दिया है. जारी रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉक का प्राइस 357.40 रुपये, नए टारगेट प्राइस को 565 रुपये से घटाकर 485 रुपये कर दिया है.
Voltas Limited
वोल्टास को लेकर भी जेफरीज ने अपनी रेटिंग को Buy रखा है. हालांकि ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 13 फीसदी घटा दिया है. इसी के साथ फर्म ने 2,150 रुपये के टारगेट को कम कर के 1,870 रुपये कर दिया है.
Blue Star Limited
ब्लू स्टार लिमिटेड को लेकर कंपनी ने अपनी रेटिंग को होल्ड कर दिया है. इसी के साथ ब्रोकरेज ने अपनी टारगेट प्राइस को भी कम कर दिया है. 1,827.30 रुपये के स्टॉक प्राइस के मुकाबले, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 12 फीसदी घटाते हुए 2,340 रुपये से 2,070 रुपये कर दिया है.