भारत सरकार से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना यह शेयर, 3 साल में 942 फीसदी का रिटर्न; 144% बढ़ी है इनकम
ITCONS E-Solutions Limited का शेयर 3 सितंबर को 0.73 फीसदी चढ़कर 492 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी को भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय से करीब 10 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है जिसके तहत 134 स्किल और सेमी स्किल कर्मचारियों को अलग अलग प्रोजेक्ट्स में नियुक्त किया जाएगा. पिछले 3 सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 942 फीसदी रिटर्न दिया है.
TCONS E-Solutions Limited: सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ITCONS E-Solutions Limited के शेयरों में 3 सितंबर को 0.73 फीसदी की तेजी देखने को मिली. यह उछाल कंपनी को भारत सरकार से करीब 10 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिलने के बाद देखा गया. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद इसका शेयर मंगलवार को इंट्राडे हाई 495 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने कपड़ा मंत्रालय से एक समझौता किया है जिसके तहत 134 स्किल और सेमी स्किल कर्मचारियों को अलग अलग प्रोजेक्ट के लिए उपलब्ध कराएगी. यह कॉन्ट्रैक्ट 8 सितंबर 2025 से 7 सितंबर 2027 तक मान्य रहेगा और अगर जरूरत पड़ी तो इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है. सरकारी ऑर्डर मिलने से कंपनी की विश्वसनीयता में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
ITCONS E-Solutions Ltd का शेयर 3 सितंबर को 0.73 फीसदी हल्की तेजी के साथ 492 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 296 करोड़ रुपये है और इसका हाई लो 767 रुपये और 415 रुपये रहा है. स्टॉक का P E रेशियो 91.0 है जबकि बुक वैल्यू 66.3 रुपये है. इसका ROCE 16.9 फीसदी और ROE 12.7 फीसदी है. कंपनी का फेस वैल्यू 10 रुपये और डिविडेंड यील्ड 0.03 फीसदी है. पिछले 3 साल में इसने निवेशकों को 942 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कैसा है कंपनी का वित्त प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में ITCONS E-Solutions की इनकम 15.72 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में बढ़कर 38.45 करोड़ रुपये हो गई यानी 144.59 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 71.93 फीसदी बढ़कर 1.96 करोड़ रुपये हो गया. पिछले पांच वर्षों में कंपनी की इनकम और मुनाफा क्रमशः 46.34 फीसदी और 96.83 फीसदी CAGR से बढ़े हैं. कंपनी का ROCE 16.9 फीसदी और ROE 12.7 फीसदी है जबकि इसका EPS 5.80 रुपये और डेब्ट टू इक्विटी रेशियो 0.10x है.
ये भी पढ़ें- Closing Bell: बाजार ने GST की बूस्टर डोज पर जताया भरोसा, Sensex 410 और Nifty 135 अंक तेजी में बंद
क्या करती है कंपनी
2007 में स्थापित और नोएडा उत्तर प्रदेश में मुख्यालय वाली ITCONS E-Solutions एक पेशेवर स्टाफिंग और भर्ती कंपनी है जो पूरे भारत में आईटी, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑयल एंड गैस, इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक्स, मीडिया, फाइनेंस और एडमिनिस्ट्रेटिव सेवाओं जैसे क्षेत्रों में काम करती है. इसकी सेवाओं में आईटी स्टाफिंग, जनरल स्टाफिंग, रिक्रूटमेंट प्रोसेस आउटसोर्सिंग, पेरोलिंग, पास थ्रू सर्विसेज और मैनेज्ड आईटी सर्विसेज शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.