इन स्टॉक्स पर आई ब्रोकरेज की पॉजिटिव राय, कमाई के लिए जोरदार साबित हो सकते हैं ये शेयर

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 यानी आज कुछ स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर पॉजिटिव रेटिंग दी है, जिससे आपके लिए भी ये स्टॉक आज पॉजिटिव साबित हो सकते हैं.

इन शेयरों पर पॉजिटिव संकेत. Image Credit: Getty image

मंगलवार को मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स 152.93 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,820.12 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 70.60 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,057.35 पर क्लोज हुआ. विदेशी निवेशक बाजार में बिकवाली करते नजर आए. हालांकि, घरेलू निवेशकों के सपोर्ट से बाजार में बड़ी गिरावट नहीं आई. बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 यानी आज कुछ स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर पॉजिटिव रेटिंग दी है, जिससे आपके लिए भी ये स्टॉक आज पॉजिटिव साबित हो सकते हैं.

ब्रोकेरज ने इन स्टॉक्स पर दिए हैं पॉजिटिव संकेत

  • भारती एयरटेल पर HSBC (HSBC on Bharti Airtel)
    कंपनी पर बाय को अपग्रेड करें, टार्गेट प्राइस 1950 रुपये प्रति शेयर पर बढ़ाएं.
  • HDFC लाइफ पर CLSA (CLSA on HDFC Life)
    कंपनी पर बाय मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 805 रुपये प्रति शेयर पर बढ़ाएं
  • HDFC लाइफ पर जेफरीज (Jefferies on HDFC Life)
    कंपनी पर बाय मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 850 रुपये प्रति शेयर पर बढ़ाएं
  • HDFC लाइफ पर इन्वेस्टेक (Investec on HDFC Life)
    कंपनी पर बाय मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 850 रुपये प्रति शेयर पर बढ़ाएं
  • PVR पर BofA (BofA on PVR)
    बाय मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 1860 रुपये प्रति शेयर पर बढ़ाएं
  • PVR पर CLSA (CLSA on PVR)
    कंपनी पर आउटपरफॉर्म को मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 2450 रुपये प्रति शेयर पर बढ़ाएं
  • न्यूजेन पर जेफरीज (Jefferies on Newgen)
    कंपनी पर खरीद को बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 1500 रुपये प्रति शेयर पर बढ़ाएं
  • HDFC AMC पर जेफरीज (Jefferies on HDFC AMC)
    कंपनी पर बाय मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस को 5450 रुपये प्रति शेयर
  • एचडीएफसी एएमसी पर सीएलएसए (CLSA on HDFC AMC)
    कंपनी पर बेहतर प्रदर्शन के लिए अपग्रेड करें, टार्गेट प्राइस 4920 रुपये/शेयर
  • सेंचुरी टेक्स पर नोमुरा (Nomura on Century Tex)
    कंपनी पर बाय शुरू करें, टार्गेट प्राइस 3700 रुपये/शेयर पर बढ़ाएं.
  • प्रूडेंट पर सिटी (Citi on Prudent)
    कंपनी पर बाय शुरू करें, टार्गेट प्राइस 3050 रुपये/शेयर