ब्रोकरेज ने कहा- अभी न बेचें यह शेयर, 6700 रुपये होने वाला है भाव! बताये प्रमुख कारण
Nuvama Institutional Equities ने Kaynes Technology के शेयर पर HOLD रेटिंग बनाए रखी है. मौजूदा समय में शेयर 5,813 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं और ब्रोकरेज ने 12 महीने का टारगेट प्राइस 6,700 रुपये तय किया है. कंपनी के पास मजबूत 80,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक और बड़े कैपेक्स प्लान हैं.
ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional Equities ने Kaynes Technology के शेयर को लेकर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी किया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग बनाए रखी है. यानी इसे न बेचने की रिकमंडेशन दी है. यह शेयर बुधवार दोपहर 1 बजे 5,813 रुपये पर ट्रेड कर रहा था और ब्रोकरेज ने इसका अगले 12 महीनों का टारगेट प्राइस भी रिवील किया है. कंपनी का मार्केट कैप 38,698 करोड़ रुपये है. आइये जानते है कि ब्रोकरेज ने होल्ड रेटिंग बनाये रखने के लिए क्या कारण बताये हैं.
क्या है टारगेट प्राइस
Nuvama Institutional Equities ने इसके लिए 6700 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले दिनों ने इस शेयर में तेजी देखने को मिलेगी.
| विवरण | मान |
|---|---|
| रेटिंग | HOLD |
| सेक्टर व्यू | Neutral |
| वर्तमान शेयर मूल्य (INR) | 5,813 |
| 12 महीने का टारगेट प्राइस (INR) | 6,700 |
| 52 वीक का हाई (INR) | 7,825 |
| 52 वीक का लो (INR) | 3,825 |
| औसत दैनिक ट्रेडिंग वैल्यू (INR मिलियन) | 3,984.3 |
क्या है ब्रोकरेज की राय
Nuvama Institutional Equities के अनुसार, कंपनी का EMS (इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज) बिजनेस मजबूत गति से आगे बढ़ रहा है. ऑर्डर बुक वर्तमान में 80,000 करोड़ रुपये की है और मैनेजमेंट ने FY26 के लिए कुल 45,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू टारगेट है. कंपनी को उम्मीद है कि देनदारियों में सुधार मार्च 2026 तक हो जाएगा और नेट वर्किंग कैपिटल 70–80 दिनों की सीमा पर सामान्य हो जाएगी. कंपनी अगले चार वर्षों (FY26–29) में 85,000 करोड़ रुपये के बड़े कैपेक्स की योजना पर काम कर रही है, जिसमें OSAT, PCB, HDI/Flex PCB, CCL और कैमरा मॉड्यूल प्रमुख सेगमेंट हैं. वहीं, मैनेजमेंट को FY25–28 के दौरान रेवेन्यू, EBITDA और नेट प्रॉफिट में क्रमशः 51%, 56% और 40% CAGR की उम्मीद है.
किस बिजनेस में कितने रेवन्यू का अनुमान
ब्रोकरेज के मुताबिक, EMS वर्टिकल में FY26 की तीसरी तिमाही में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक रेवेन्यू का अनुमान है. इंडस्ट्रियल, ऑटो, एयरोस्पेस और रेल क्षेत्रों में मांग बढ़ने की उम्मीद है. स्मार्ट मीटर से FY26 में 8,000–10,000 करोड़ रुपये और “कवच” प्रोजेक्ट से 3,000-4,000 करोड़ रुपये का योगदान अनुमानित है. वहीं, कंपनी की PCB यूनिट FY27 से कमर्शियल उत्पादन शुरू करेगी और शुरुआत में 12-16 लेयर बोर्ड बनाएगी.
देनदारियों में सुधार के लिए कंपनी ने पिछले छह महीनों में गैर-मौजूदा देनदारियों को 3,000 करोड़ से घटाकर 2,000 करोड़ किया है. मार्च 2026 तक ऑपरेशनल कैश फ्लो पॉजिटिव होने की उम्मीद जताई गई है. इन्वेंटरी फिलहाल अधिक रखी गई है ताकि Q3 और Q4 की संभावित मजबूत मांग पूरी की जा सके.
इसे भी पढ़ें: वैगन लीजिंग बिजनेस में उतरेगी यह रेलवे कंपनी, ₹29000 करोड़ का है ऑर्डर बुक, 38% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.