SBI के शेयर ने हिट किया ऑल टाइम हाई, पहली बार 1000 रुपये पार करने के करीब; एक्सपर्ट ने कही ये बात
SBI Share Outlook: यह PSU बैंक का स्टॉक पहली बार 1,000 रुपये के निशान को पार करने के और करीब पहुंच गया है. सरकारी बैंक अगस्त के आखिर से लगातार तेजी पर है और अब तक 25 फीसदी बढ़ चुका है, जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.
SBI Share Outlook: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर बुधवार 26 नवंबर को 1.6 फीसदी बढ़कर 999 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. यह PSU बैंक का स्टॉक पहली बार 1,000 रुपये के निशान को पार करने के और करीब पहुंच गया है. सरकारी बैंक अगस्त के आखिर से लगातार तेजी पर है और अब तक 25 फीसदी बढ़ चुका है, जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.
छठी सबसे वैल्यूएबल कंपनी
आज स्टॉक के रिकॉर्ड हाई को ध्यान में रखें तो SBI का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9.22 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिससे यह इंडियन स्टॉक मार्केट में छठी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है और अगर आने वाले हफ्तों में शेयरों में मोमेंटम बना रहता है, तो यह ICICI बैंक के 9.80 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन को भी पार कर सकता है.
BSE के डेटा के अनुसार, बैंकिंग स्टॉक्स में HDFC बैंक 15.4 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ सबसे वैल्यूएबल कंपनी के तौर पर अपनी टॉप पोज़िशन बनाए हुए है.
पांचवें साल पॉजिटिव रिटर्न की राह पर
SBI के स्टॉक में हालिया बढ़त ने इसके साल-दर-साल रिटर्न को भी 25 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जिससे यह लगातार पांचवें साल पॉजिटिव रिटर्न की राह पर है. हालांकि स्टॉक में अगस्त के आखिर में तेजी शुरू हुई थी, लेकिन सितंबर तिमाही के नंबर जारी होने के बाद इसमें तेजी आई, जो एनालिस्ट के अनुमान से ज्यादा थे, और बैंक ने अपने क्रेडिट ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर एक अच्छा आउटलुक भी दिया.
क्रेडिट डिमांड में सुधार
सिस्टम में क्रेडिट डिमांड में सुधार के संकेत दिखे हैं, जिसे RBI और सरकार दोनों द्वारा घोषित कई पॉलिसी उपायों से सपोर्ट मिला है, जिसमें रेपो रेट में कटौती और GST में कटौती शामिल है, जिसका मकसद कंजम्पशन बढ़ाना है. इसके अलावा, एसेट क्वालिटी में सुधार और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) के स्थिर होने से PSU बैंक दलाल स्ट्रीट के निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक हो गए हैं.
Q2FY26 में अपनी लोन बुक को YoY 12.73 फीसदी बढ़ाकर 44.2 लाख करोड़ रुपये करने के बाद, बैंक ने मौजूदा फिस्कल ईयर के लिए अपने क्रेडिट ग्रोथ के अनुमान को 11–12 फीसदी के अपने पहले के गाइडेंस से बढ़ाकर 12–14 फीसदी कर दिया है.
टारगेट की तरफ बढ़ रहा स्टॉक
लक्ष्मीश्री के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने इस स्टॉक पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा, एसबीआई 838 रुपये के फ्लैट बेस से बाहर निकला और अब लगातार 1,050 रुपये के अपने पैटर्न टारगेट की ओर बढ़ रहा है, जिसे 993 रुपये के मौजूदा मार्केट प्राइस पर मजबूत मोमेंटम का सपोर्ट मिला है. ट्रेंड स्ट्रक्चर बरकरार है और 955 रुपये के पास 20-डेज सिंपल मूविंग एवरेज की ओर किसी भी गिरावट को एक नए खरीदारी के मौके के रूप में देखा जाना चाहिए, क्योंकि स्टॉक ने अपने अपट्रेंड के दौरान लगातार इस मूविंग एवरेज का सम्मान किया है.
फिर भी, हालिया रन-अप तेज रहा है और मोमेंटम इंडिकेटर खिंचे हुए हैं, इसलिए ट्रेडर्स को मौजूदा लेवल पर सतर्क रहना चाहिए. जैसे-जैसे स्टॉक अपने टारगेट जोन के करीब पहुंचता है, पोजीशन साइजिंग और अनुशासित एंट्री महत्वपूर्ण हो जाती हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
NSDL ऑल टाइम हाई से 20% तक टूटा, जानें कौन धड़ाधड़ निकाल रहा है पैसा, किन दिग्गजों को अभी भी दिख रहा दम
ब्रोकरेज ने कहा- अभी न बेचें यह शेयर, 6700 रुपये होने वाला है भाव! बताये प्रमुख कारण
टाटा स्टील के शेयर हिट करेंगे 200 का लेवल, सरकार के इस फैसले के बाद रॉकेट बन सकता है स्टॉक
