1 फरवरी, रविवार को खुलेंगे शेयर बाजार, जानें बजट के दिन NSE-BSE पर ट्रेडिंग की टाइमिंग
केंद्रीय बजट 2026 के दिन यानी रविवार, 1 फरवरी को शेयर बाजार खुले रहेंगे. BSE और NSE ने यह भी बताया है कि उस दिन ट्रेडिंग कैसी रहेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. जानें पूरी डिटेल.
Share Market Open on Sunday, 1 Feb Budget: BSE और NSE ने 16 जनवरी को घोषणा की है कि केंद्रीय बजट 2026 के दिन, यानी रविवार 1 फरवरी को भी शेयर बाजार खुले रहेंगे. आमतौर पर रविवार को बाजार बंद रहते हैं, लेकिन बजट पेश किए जाने के चलते उस दिन विशेष ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा.
NSE और BSE ने क्या कहा?
NSE और BSE ने अपने सर्कुलर में कहा है कि बजट के अवसर पर 1 फरवरी 2026 को लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा और ट्रेडिंग का समय पूरी तरह सामान्य रहेगा. यानी निवेशक सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक शेयरों में खरीद-बिक्री कर सकेंगे. लोकसभा स्पीकर ने 12 जनवरी को यह पुष्टि की थी कि केंद्रीय बजट 2026 को 1 फरवरी, रविवार को सुबह 11 बजे संसद में पेश किया जाएगा. पिछले कुछ वर्षों से 1 फरवरी को ही बजट पेश करने की परंपरा बन चुकी है. इससे पहले बजट 2025 भी 1 फरवरी को ही पेश किया गया था.

क्यों खास है ये बजट?
इस बार का बजट एक और वजह से खास माना जा रहा है, क्योंकि यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां केंद्रीय बजट होगा. इसके साथ ही वह देश के सबसे लंबे समय तक बिना रुकावट बजट पेश करने वाले वित्त मंत्रियों में शामिल हो जाएंगी. बजट से पहले वित्त मंत्रालय की ओर से इकोनॉमिक सर्वे जारी किया जाएगा, जिसके बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन और वरिष्ठ अधिकारी मीडिया को जानकारी देंगे. इकोनॉमिक सर्वे में देश की आर्थिक स्थिति, विकास दर और चुनौतियों का खाका पेश किया जाता है.
बजट 2026-27
केंद्रीय बजट तैयार करने की जिम्मेदारी वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (Department of Economic Affairs) के पास होती है. यह बजट सरकार की आय, खर्च, घाटा, नई योजनाओं और आने वाले वित्त वर्ष की नीतियों की पूरी तस्वीर पेश करता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी बजट के दिन बाजार खुले रखे गए हैं. 1 फरवरी 2025 (शनिवार), 1 फरवरी 2020 (शनिवार) और 28 फरवरी 2015 (शनिवार) को भी बजट के चलते शेयर बाजारों में विशेष ट्रेडिंग सेशन हुआ था.
ये भी पढ़ें- 23 रुपये का डिविडेंड देगी Angel One, स्टॉक भी होंगे स्प्लिट, पॉजिटिव नतीजों से शेयर को मिला बूस्ट, 9% उछले
Latest Stories
Coal India के शेयर सोमवार को क्या बनेंगे रॉकेट? BCCL IPO की लिस्टिंग का दिखेगा पॉजिटिव असर! जानें- एक्सपर्ट की राय
देश में चीनी उत्पादन 22% बढ़ा, महाराष्ट्र सबसे आगे; उत्तर प्रदेश और कर्नाटक ने भी लगाई छलांग: ISMA
Closing Bell: सेंसेक्स, निफ्टी ने 2 दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ा, IT शेयरों में तेजी; इंफोसिस-विप्रो टॉप गेनर
