Closing Bell: सेंसेक्स, निफ्टी ने 2 दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ा, IT शेयरों में तेजी; इंफोसिस-विप्रो टॉप गेनर
Closing Bell: फ्रंटलाइन इक्विटी इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने शुक्रवार 16 जनवरी को लगातार दो दिन की गिरावट के बाद बढ़त हासिल की. बेंचमार्क में बढ़त का श्रेय काफी हद तक IT और बैंकिंग सेक्टर की बड़ी कंपनियों को जाता है.निफ्टी 50 इंडेक्स में टॉप पांच गेनर IT स्टॉक्स थे.
Closing Bell: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही, इंफोसिस के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और पूरे साल के रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाने के बाद IT शेयरों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया. फ्रंटलाइन इक्विटी इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने शुक्रवार 16 जनवरी को लगातार दो दिन की गिरावट के बाद बढ़त हासिल की. इसमें इंफोसिस, TCS और टेक महिंद्रा जैसी IT कंपनियों के शेयरों ने सबसे अधिक फायदा उठाया.
सेंसेक्स 188 अंक या 0.23 फीसदी बढ़कर 83,570.35 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 29 अंक या 0.11फीसदी बढ़कर 25,694.35 पर सेटल हुआ.
निफ्टी 50 इंडेक्स में टॉप गेनर
इंफोसिस (5.58% ऊपर), टेक महिंद्रा (5.26% ऊपर), विप्रो (2.54% ऊपर), HCL टेक (2.41% ऊपर) और TCS (2.34% ऊपर) निफ्टी 50 इंडेक्स में टॉप पांच गेनर रहे.
निफ्टी 50 इंडेक्स में टॉप लूजर्स
सिप्ला (2.54% नीचे), जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (3.15% नीचे), और एटर्नल (3.76% नीचे) इंडेक्स में टॉप लूजर्स रहे.
सेक्टोरल इंडेक्स
निफ्टी IT इंडेक्स 3.34% बढ़ा, जबकि निफ्टी बैंक (0.86% ऊपर) और PSU बैंक (1.16% ऊपर) में भी अच्छी बढ़त देखी गई दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा (1.28% नीचे), हेल्थकेयर (1.15% नीचे) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.11% नीचे) को काफी नुकसान हुआ.
वॉल्यूम के मामले में सबसे एक्टिव काउंटर
NSE पर वॉल्यूम के मामले में Vodafone Idea (55.4 करोड़ शेयर), Tata Silver Exchange Traded Fund (30 करोड़ शेयर), और IFCI (25 करोड़ शेयर) सबसे एक्टिव काउंटर थे.
BSE पर 9 शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी
AuSom Enterprise, Vardhman Polytex, और Antony Waste Handling Cell उन 9 शेयरों में शामिल थे जिनमें BSE पर 15% से ज्यादा की तेजी आई.
चुनिंदा IT और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण फ्रंटलाइन इंडेक्स ऊपर चढ़कर बंद हुए. इंफोसिस सेंसेक्स इंडेक्स में बढ़त में सबसे बड़ा योगदान देने वाला स्टॉक रहा, क्योंकि इस IT कंपनी ने उम्मीद से बेहतर Q3 नतीजे पेश किए. TCS, टेक महिंद्रा और HCL टेक भी बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी में सबसे अधिक योगदान देने वाले शेयरों में शामिल थे.
Latest Stories
1 फरवरी, रविवार को खुलेंगे शेयर बाजार, जानें बजट के दिन NSE-BSE पर ट्रेडिंग की टाइमिंग
देश में चीनी उत्पादन 22% बढ़ा, महाराष्ट्र सबसे आगे; उत्तर प्रदेश और कर्नाटक ने भी लगाई छलांग: ISMA
23 रुपये का डिविडेंड देगी Angel One, स्टॉक भी होंगे स्प्लिट, पॉजिटिव नतीजों से शेयर को मिला बूस्ट, 9% उछले
