30 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ Amagi Media Labs IPO, 21 जनवरी को होगी लिस्टिंग; जानें कैसा है GMP का हाल

Amagi Media Labs IPO ने भारतीय IPO मार्केट में मजबूत एंट्री दर्ज की है. 1,788.62 करोड़ रुपये के इस इश्यू को कुल 30.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जिसमें NII और QIB कैटेगरी से शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला. IPO का अलॉटमेंट 19 जनवरी 2026 को और लिस्टिंग 21 जनवरी 2026 को संभावित है.

अमागी मीडिया लैब्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

Amagi Media Labs IPO: भारतीय IPO मार्केट में Amagi Media Labs IPO ने जबरदस्त हलचल मचा दी है. 1,788.62 करोड़ रुपये के इस इश्यू को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इस IPO के तहत 816 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं, जबकि 972.62 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे गए हैं. अब सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद निवेशकों की नजर इसकी लिस्टिंग और GMP पर टिकी हुई है. ऐसे में जानते हैं कि GMP का क्या हाल है और लिस्टिंग कब होने वाली है.

Amagi Media Labs IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Amagi Media Labs IPO में निवेशकों ने जमकर दिलचस्पी दिखाई है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक यह इश्यू कुल 30.22 गुना सब्सक्राइब हुआ. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन NII कैटेगरी में देखने को मिला, जहां यह 37.36 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं QIB कैटेगरी में 33.77 गुना और रिटेल कैटेगरी में 9.31 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया. कुल 2,72,66,589 इश्यू शेयर के मुकाबले 82,40,12,260 शेयरों के लिए बोलियां लगीं.

Amagi Media Labs IPO: कैसा है GMP का हाल

Amagi Media Labs IPO के GMP में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है. investorgain के मुताबिक, शुक्रवार को इसका GMP 27 रुपये से घटकर 26 रुपये पर आ गया. GMP के आधार पर यह IPO अपने इश्यू प्राइस 361 रुपये के मुकाबले करीब 387 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को लगभग 7.20 फीसदी के लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर करीब 1,066 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

Amagi Media Labs IPO: डिटेल्स

Amagi Media Labs IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जनवरी 2026 को खुला था और 16 जनवरी 2026 को बंद हुआ. इस IPO का अलॉटमेंट 19 जनवरी 2026 को होने की संभावना है, जबकि इसकी लिस्टिंग 21 जनवरी 2026 को होगी. IPO का प्राइस बैंड 343 रुपये से 361 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. एक लॉट में 41 शेयर शामिल थे और निवेशकों को एक लॉट के लिए 14,801 रुपये का निवेश करना था.

क्या करती है कंपनी

Amagi Media Labs Ltd. एक क्लाउड-बेस्ड ब्रॉडकास्ट और कनेक्टेड टीवी टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है. यह कंपनी कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशन देती है, जो ट्रेडिशनल टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म दोनों पर इस्तेमाल किए जाते हैं. कंपनी ब्रॉडकास्टर्स, कंटेंट ओनर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को FAST प्लेटफॉर्म्स पर लाइव लिनियर चैनल लॉन्च करने, मैनेज करने और उनसे कमाई करने में मदद करती है.

यह भी पढ़ें: SEBI ने बदला म्यूचुअल फंड फ्रेमवर्क, 1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम; ट्रस्टी और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की मजबूत हुई भूमिका

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.