वैगन लीजिंग बिजनेस में उतरेगी यह रेलवे कंपनी, ₹29000 करोड़ का है ऑर्डर बुक, 38% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स वेगन लीजिंग के बिजनेस में उतरने की तैयारी में है, ताकि निजी क्षेत्र में हिस्सेदारी और लंबी अवधि में रेवेन्यू बढ़ाया जा सके. कंपनी को लाइसेंस प्रक्रिया में प्रगति मिली है. कंपनी अपने मजबूत ऑर्डर बुक के साथ लॉजिस्टिक्स सेक्टर में नए अवसरों पर कंपनी फोकस कर रही है. इसके शेयर फिलहाल 38 प्रतिशत डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Ltd) अब वेगन लीजिंग बिजनेस में उतरने जा रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई को बताया कि इस रणनीतिक व्यवसाय के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में प्रगति हुई है और अब इसके ढांचे को अंतिम रूप देने पर विचार किया जा रहा है. इस खबर के आने के बाद बुधवार को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर में तेजी आई और यह शेयर सुबह 11:40 बजे करीब 1% की बढ़त के साथ 845.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
कंपनी ने क्या बताया
कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश चौधरी के अनुसार, वेगन लीजिंग को ऑपरेटिंग लीजिंग के तहत वर्गीकृत किया जाएगा, इसलिए इस बिजनेस के लिए NBFC लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी. चौधरी ने इस सेगमेंट में मौजूद बड़े अवसरों का जिक्र करते हुए कहा कि हर साल लगभग 1,500–2,000 वेगन लीज पर लिए जाते हैं और कंपनी इसी बाजार को टारगेट कर रही है. उन्होंने कहा कि यह एक दिलचस्प और संभावनाओं से भरा बिजनेस मॉडल है, जो लंबी अवधि के लिए नियमित रेवेन्यू बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
कंपनी की क्षमता और ऑर्डर बुक
कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि लंबे समय से चली आ रही व्हील सेट उपलब्धता की समस्या अब हल हो गई है, जिससे प्रोडक्शन अब सामान्य स्तर पर वापस आ गया है और प्रति माह 800–850 वेगन बनाने की क्षमता हासिल कर ली गई है. पिछले दो तिमाहियों में प्रोडक्शन इस वजह से प्रभावित हुआ था.
वर्तमान में लगभग 28,000–29,000 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक के साथ, कंपनी रेल लॉजिस्टिक्स सेक्टर में लगातार बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने और इस नए बिजनेस मॉडल के माध्यम से ग्रोथ के नए रास्ते खोलने की तैयारी में जुटी है.
शेयरों का हाल
इस कंपनी के शेयर के फिलहाल 845.20 रुपये पर हैं और यह अपने 52 वीक के हाई 1370 रुपये से करीब 38% नीचे यानी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 11276 करोड़ रुपये का है. इस शेयर ने पिछले 1 साल में करीब 29 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिता है लेकिन पिछले 5 वर्षों में इसका रिटर्न शानदार रहा है. पिछले 5 साल में इसने 1770 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें: Yes सिक्योरिटीज ने इस कंपनी पर जताया भरोसा, कहा- ‘खरीदो शेयर, दे सकता है 70% रिटर्न’
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.